पेट्रोल की कमी के कारण मुंबई की फ्लाइट रद्द। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
अमरावती: अमरावती-मुंबई उड़ान सोमवार को रद्द कर दी गई, क्योंकि विमान के लिए ईंधन ले जा रहा एक टैंकर बेलोरा हवाई अड्डे पर फिसल गया, जिससे यात्रियों में आक्रोश फैल गया। यह घटना सोमवार शाम को हुई। बेलोरा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान सेवा शुरू कर दी गई है। हमेशा की तरह इस फ्लाइट से 74 यात्रियों को शाम करीब 4:30 बजे मुंबई के लिए रवाना होना था। बेलोरा एयरपोर्ट पर विमान में टैंकरों से ईंधन भरा जाता है।
लेकिन सोमवार को पेट्रोल टैंकर जमीन में फंस गया। इस वजह से विमान में तय समय पर ईंधन नहीं भरा जा सका। शुरुआत में पायलट ने सभी यात्रियों को विमान में चढ़ने दिया। यात्रियों ने अपनी सीट बेल्ट भी बांध ली। इस बीच पायलट कॉकपिट से बाहर आया और सभी यात्रियों को विमान के नीचे उतार दिया।
उन्होंने यात्रियों से कहा कि शाम हो चुकी है और रात में उतरने की सुविधा नहीं है, इसलिए विमान उड़ान नहीं भरेगा। इसके बाद सभी यात्री एयरपोर्ट क्षेत्र में एकत्र हो गए। कई यात्रियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और संबंधित अधिकारियों से बहस भी की। हालांकि, इससे कोई फायदा नहीं हुआ।
मंगलवार की सुबह मुंबई में परीक्षा देने वाले एक छात्र को नागपुर एयरपोर्ट पर पहुंचना था। एक महिला को तत्काल गुवाहाटी जाना था और उसका पायलट से विवाद भी हुआ। हम समय पर एयरपोर्ट पहुंच गए। लेकिन हमें बताया गया कि पेट्रोल टैंकर खराब हो गया है। बाद में पायलट ने अंधेरे का हवाला देते हुए विमान उड़ाने में असमर्थता जताई, विमान में सवार एक यात्री सुरेशराव बडुकाले ने यह जानकारी दी।
बता दें कि लंबे इंतजार के बाद अमरावती में नवनिर्मित एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन महज एक माह पहले 16 अप्रैल को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर खुशी जाहिर करते हुए व्यापार और संपर्क को बढ़ावा मिलने की बात कही थी।
केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापू ने इसे मील का पत्थर बताया था। एयरपोर्ट तो शुरू हो गया लेकिन अब इसे सुचारु रूप से चलाने की जिम्मेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी को निभानी होगी, अन्यथा ऐसी छोटी-छोटी फ्लाइट रद्द होना यात्रियों में असंमंजस और आक्रोश पैदा कर सकता है।