बच्चू कडू (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Amravati News: राज्य में किसानों की मांगों की ओर सरकार जानबूझकर अनदेखी कर रही है। इस संदर्भ में प्रहार संगठन के नेता और पूर्व विधायक बच्चू कडू ने कहा कि राज्य के विधायकों को प्रतीकात्मक रूप से ‘चापट’ मारी जाए तभी सरकार किसानों की कर्जमाफी के लिए सक्रिय होगी। यह टिप्पणी उन्होंने धारणी के बालाजी मंगलम में आयोजित प्रहार पार्टी के कार्यकर्ताओं के मेळावे के दौरान की।
कडू ने कहा कि राज्य के किसान सच्ची मेहनत से देश और राज्य को चलाते हैं, लेकिन आज वहीं किसान आर्थिक संकट में फंसा है। प्राकृतिक आपदाओं के कारण हर साल किसानों की दयनीय स्थिति बनी रहती है, और सरकार उनके दर्द पर मिट्ठा छिड़कने का काम कर रही है। कर्जमाफी का आश्वासन देकर समय बर्बाद किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार कर्जमाफी नहीं देती, तो किसानों को विधायकों को जिम्मेदार ठहराना चाहिए। हालांकि हमारा उद्देश्य किसी को चोट पहुंचाना नहीं है, लेकिन इस अन्याय के खिलाफ प्रतीकात्मक ‘चापट’ यानी जागरूकता जरूरी है। बच्चू कडू ने यह भी जानकारी दी कि प्रहार पार्टी की ओर से नागपुर में बड़े आंदोलन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए वह जिले के विभिन्न हिस्सों में किसानों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – स्कैंडल या स्ट्रैटेजी? सरकार ने रोकी लाड़की बहनों की E-KYC, जानें क्या है असली वजह?
धारणी सम्मेलन में प्रहार पार्टी के पदाधिकारी, किसान और स्थानीय कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति देखी गई। उनके बयान ने राज्य के राजनीति में फिर से हलचल मचा दी है। इस मौके पर रमेश तोटे, सज्जू बेठेकर, भारत सोनोने, कालू बेठेकर (पूर्व सरपंच हतरू) और आदिवासी नेता मुन्ना बेठेकर भी उपस्थित थे। वहीं, कई युवकों ने प्रहार पार्टी में प्रवेश लिया, जिसकी संख्या सैकड़ों में है।