प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Amravati Nomination Withdrawal News: महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन वापिस के लिए दो दिन बचे है। 21 नवंबर नामांकन वापसी का आखिरी दिन है। ऐसे में सभी दल बागियों को मनाने में जुट गए है। अमरावती नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए दाखिल नामांकनों की जांच में 314 नामांकन अवैध पाए गए थे। चुनाव मैदान में नगराध्यक्ष के लिए 108 और सदस्य पद के लिए 1,516 उम्मीदवार डटे हुए थे।
वहीं बुधवार को 7 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस लिये। जिसमें अचलपुर में नगराध्यक्ष के 2, मोर्शी में सदस्य के 3, दर्यापुर व अचलपुर में 1-1 सहित कुल 7 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिये।
नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख 21 नवंबर है। इस वजह से आने वाले 21 नवंबर को ही कितने उम्मीदवार नामांकन वापिस लेते है और चुनाव मैदान में कितने डटे रहते है, यह तस्वीर साफ होगी।
अमरावती जिले में 10 नगर परिषद व 2 नगर पंचायत में 12 नगराध्यक्ष व 278 सदस्य पद के लिए चुनाव हो रहे है। नगराध्यक्ष पद के लिए 127 व सदस्य पद के लिए 1,821 नामांकन प्राप्त हुए थे। मंगलवार को हुई छंटनी प्रक्रिया में 314 नामांकन अवैध पाए गए जिससे चुनाव मैदान में नगराध्यक्ष पद के लिए 108 और सदस्य पद के लिए 1516 उम्मीदवार डटे है।
यह भी पढ़ें:- पुणे-शिरूर मल्टी लेन हाईवे को हरी झंडी, फडणवीस सरकार ने छत्रपति संभाजीनगर को भी दी बड़ी सौगात
वहीं बुधवार 19 नवंबर को दो नगराध्यक्ष उम्मीदवार और 5 सदस्य पद के उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिये है। 21 नवंबर नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख रहने से इसी दिन कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान डटे रहते है, यह सामने आएगा।
महाविकास आघाड़ी हो या महायुति, दोनों आघाड़ी में बागियों की संख्या को देखते हुए वोटों का बंटवारा सभी पार्टियों का मुख्य दुश्मन होने वाला है। हालांकि फाइनल उम्मीदवार की सूची नामांकन वापिस लेने की प्रक्रिया के बाद साफ होगी। 2 दिसंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव जिले की राजनीति भविष्य तय करेंगे।