सोर्स - सोशल मीडिया
Maharashtra Groom Stabbed at Wedding: महाराष्ट्र के अमरावती ज़िले के बडनेरा शहर में चल रहे एक शादी समारोह में उस समय हड़कंप मच गया, जब रिसेप्शन के दौरान दूल्हे पर जानलेवा हमला हुआ। एक अज्ञात शख्स ने स्टेज पर दूल्हे को चाकू मार दिया और तुरंत मौके से फरार हो गया, जिससे जश्न का माहौल अफरा-तफरी में बदल गया।
अच्छी बात यह रही कि शादी की वीडियोग्राफी कर रहे ड्रोन कैमरे में यह पूरी वारदात, हमलावर का भागना और उसके फरार होने का रास्ता साफ-साफ कैद हो गया। पुलिस ने घायल दूल्हे को अस्पताल में भर्ती कराया और ड्रोन फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई है।
यह चौंकाने वाली घटना अमरावती के पास बडनेरा शहर के साहिल लॉन में हुई। यहां शादी का रिसेप्शन समारोह चल रहा था और स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन मौजूद थे। अचानक, भीड़ में से एक हमलावर स्टेज पर आया और उसने दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया। इस अचानक हुए हमले से समारोह में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि यह हमला क्यों किया गया और हमलावर कौन है।
हमले की यह पूरी वारदात शादी की वीडियोग्राफी कर रहे ड्रोन कैमरे में साफ-साफ रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर कितनी आसानी से दूल्हे को चाकू मारता है और फिर तुरंत स्टेज से कूदकर भागना शुरू कर देता है। जैसे ही लोगों ने हमला होते देखा, कुछ मेहमानों ने हमलावर को पकड़ने के लिए उसका पीछा भी किया, लेकिन उसकी रफ्तार तेज थी।
अमरावती में एक शादी समारोह में दो लड़कों ने दूल्हे पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद ड्रोन कैमरामैन में जो किया वो काबिल ए तारीफ है। pic.twitter.com/38SnObPAOO — Shashank shukla (@shashaankshukla) November 12, 2025
ड्रोन कैमरे ने भागते हुए आरोपी का पीछा करना जारी रखा। फुटेज में यह कैद हुआ कि हमलावर एक जगह पर रुकता है, जहां पहले से ही उसका एक साथी बाइक लेकर इंतजार कर रहा था। हमलावर तुरंत बाइक पर बैठता है और दोनों तेज़ी से मौके से फरार हो जाते हैं। इस ड्रोन फुटेज को पुलिस के लिए एक अहम सबूत माना जा रहा है।
चाकू लगने से घायल दूल्हे को परिवार वालों ने तुरंत पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Pandharpur: कार्तिकी यात्रा में भगवान विठ्ठल को भक्तों ने अर्पित किया सवा पांच करोड़ रुपए का दान
हमले के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। बडनेरा पुलिस स्टेशन ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब ड्रोन कैमरे में कैद हुई फुटेज की गहराई से जांच कर रही है और उस बाइक सवार साथी की भी पहचान करने की कोशिश कर रही है, जिसने आरोपी को भागने में मदद की। यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे।