धामनगांव विधानसभा सीट (सौ.डिजाइन फोटो)
धामनगांव रेलवे विधानसभा क्षेत्र: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने में जहां पर एक महीना बाकी हैं वहीं पर विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान बीते दिन हो चुका है। भारतीय निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान कराने की घोषणा कर दी है। चुनावी की तारीखें जैसे ही घोषित हुई वैसै ही राजनीतिक पार्टी का दमखम शुरु हो गया है। महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास आघाड़ी दल में घमासान देखने के लिए मिल रहा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों पर चुनाव होने वाले इसके लिए धामनगांव रेलवे विधानसभा क्षेत्र की सीट का विश्लेषण लेकर आए हैं इसके अनुसार जान सकेंगे कि, इस सीट पर किसकी साख बरकरार रहती हैं कौन जीत का दिन मनाएगा।
यहां पर महाराष्ट्र के धामनगांव रेलवे विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो, यह महाराष्ट्र राज्य के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक निर्वाचन क्षेत्र 36 है। यह निर्वाचन क्षेत्र अमरावती जिले में स्थित आठ निर्वाचन क्षेत्रों का हिस्सा है। इस विधानसभा क्षेत्र में वर्धा , आर्वी , देवली और हिंगणघाट और अमरावती जिले में मोर्शी को भी शामिल किया जाता हैं। 2009 में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन से पहले इस धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र को चंदूर रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के रूप में जाना जाता था। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में नांदगांव-खंडेश्वर तहसील, चांदुर रेलवे तहसील की जानकारी मिलती है।
ये भी पढ़ें- कारंजा विधानसभा क्षेत्र: दिवंगत विधायक राजेंद्र पाटनी के बाद कौन संभालेगा क्षेत्र की कमान, जानिए चुनावी विश्लेषण
धामनगांव रेलवे की विधानसभा सीट पर 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के अनुसार, भाजपा के अदसद प्रताप अरुणभाऊ को 90832 मतों और 43.3 वोट शेयर के साथ जीत मिली थी। इसके अलावा कांग्रेस के जगताप वीरेंद्र वाल्मीकराव को 81313 मतों के साथ 38.8 वोट शेयर मिले थे जिससे वे हार गए थे। इसके अलावा वीबीए के विश्वकर्मा नीलेश ताराचंद को 23779 मतों के साथ ही 11.3 वोट शेयर किए गए थे। बताया जा रहा है कि, यह एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है। यह अमरावती जिले में स्थित है और वर्धा संसदीय सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है।
यहां पर धामनगांव रेल्वे की विधानसभा सीट पर कौन कब रहा विधायक जानिए
1952 में पुंडलिक बालकृष्ण चोरे (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)
1957- 1962 भाऊराव गुलाबराव जाधव
1967- 1972 शरद मोतीराव तसरे
1978 – सवालाखे सुधाकर रामचन्द्र भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1980- शेरेकर यशवन्त गंगाराम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1985- 1990 अरुण जनार्दन अडसाद भारतीय जनता पार्टी
1995 -डॉ. पांडुरंग ढोलेजनता दल
1999 -अरुण जनार्दन अडसाद भारतीय जनता पार्टी
2009- वीरेंद्र जगताप भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
2009- 2014 -2019 प्रताप अडसाद भारतीय जनता पार्टी
धामनगांव विधानसभा सीट की मौजूदा स्थिति की बात की जाए तो, महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस के वीरेंद्र जगताप के साथ उबाटा के अभिजीत ढेपे की टिकट के लिए घमासान देखने के लिए मिल रहा है। इसमें महायुती यानि भाजपा के विधायक प्रताप अडसड एक सिपाही की तरह अपनी सीट बचाने की तैयारी में है। इस बार कांग्रेस के वीरेंद्र जगताप अपनी हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेंगे