भाजपा नेता किरीट सोमैया (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई/अमरावती: भाजपा नेता किरीट सोमैया ने अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशियों को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अमरावती के अजनगांव सुरजी में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का रैकेट चलाया जा रहा है। भाजपा नेता बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के जन्म प्रमाण पत्र घोटाले को लेकर लगातार सबूत भी पेश कर रहे हैं। सोमैया ने दावा किया कि 6 माह में 1450 से अधिक लोगों के बर्थ सर्टिफिकेट के आवेदन मिले हैं। इसमें से 1400 बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के हैं।
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार अंजनगांव सुरजी तहसील की जनसंख्या 1 लाख 60 हजार 903 है, जिसमें 28180 मुस्लिम आबादी है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीनों में जन्म प्रमाण पत्र के लिए 1450 से अधिक आवेदन मिले है, जिनमें 1400 बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के आवेदन भी शामिल हैं। सोमैया ने कहा कि वह सोमवार यानी 13 जनवरी को अंजनगांव सुर्जी अमरावती जाकर पुलिस के साथ इसकी जानकारी साझा करेंगे।
गौरतलब है कि किरीट सोमैया के आरोपों के बाद अमरावती में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में SIT का गठन किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि 1000 बांग्लादेशी मुस्लिम और रोहिंग्याओं को फर्जी तरीके से मालेगांव में बर्थ सर्टिफिकेट जारी किया गया है। इसके बाद अमरावती जिला प्रशासन ने अंजनगांव सुरजी तालुका में मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लिया था।
महाराष्ट्र की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
किरीट सोमैया ने मांग की गई थी कि अमरावती के मामले को भी एसआईटी जांच के दायरे में लिया जाना चाहिए। स्थानीय प्रशासन ने 6 महीने से तहसील में रह रहे 1100 बांग्लादेशियों के प्रमाण की जांच को लेकर पैनल का गठन किया था।
बता दें कि इस पैनल का नेतृत्व सब-डिविजनल ऑफिसर, सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और मुख्य अधिकारी कर रहे हैं। इस पैनल को आदेश दिया गया है कि वह मामले की जांच रिपोर्ट जल्द सौंपे। पुलिस भी अपने स्तर पर मामले की जांच करेगी। दरअसल, भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मुख्मयंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखकर बताया था कि मालेगांव के अलावा दूसरे जिलों में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का खेल चल रहा है।