
इंडियन बैंक ठगी (सौजन्य-सोशल मीडिया, कंसेप्ट फोटो)
Amravati Bank Scam: इंडियन बैंक में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर लाखों रुपये का ऋण उठाकर आर्थिक ठगी किए जाने के 2 गंभीर मामले शहर में सामने आए हैं। इन दोनों प्रकरणों में कुल 82 लाख रुपये की धोखाधड़ी होने का खुलासा हुआ है। गाडगेनगर पुलिस थाने में दोनों मामलों में अलग-अलग अपराध दर्ज किए गए हैं।
पहले मामले में 44 लाख रुपये तथा दूसरे मामले में 38 लाख रुपये की ठगी की गई है। आरोप है कि आरोपियों ने आपसी साठगांठ कर षड्यंत्र रचते हुए फर्जी कागदपत्रों के आधार पर बैंक से ऋण प्राप्त किया। दोनों मामलों में कुछ आरोपी समान होने से संगठित ठगी रैकेट सक्रिय होने की आशंका पुलिस ने जताई है।
ऋण की राशि कहां और किस उद्देश्य से उपयोग की गई, फर्जी दस्तावेज किसने तैयार किए तथा बैंक या डायरेक्ट सेलिंग एजेंट की भूमिका रही या नहीं-इन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। बैंकिंग क्षेत्र में बढ़ते आर्थिक अपराधों के चलते इस प्रकरण से खलबली मच गई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
इंडियन बैंक को 44 लाख रुपये की ठगी के मामले में चंदनकुमार विठ्ठल गायधने (39, निवासी बालाजीनगर, कठोरा रोड, अमरावती) ने गाडगेनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने आपसी साठगांठ कर झूठे व फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर ऋण लिया।
यह भी पढ़ें – महायुति और ठाकरे-मनसे गठबंधन का फॉर्मूला तय! ‘बड़े भाई’ की भूमिका निभाएंगे उद्धव, कौन मारेगा बाजी?
इस प्रकरण में सुनील ओंकारराव भटकर, एक महिला आरोपी, जयंत गणेशराव आखरे (निवासी अंजनगांव बारी, बडनेरा) तथा दर्यापुर निवासी मूकबधिर विद्यालय के अध्यक्ष एस. डी. मोहोड (निवासी अमरावती) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह घटना 9 अगस्त 2025 से 25 सितंबर 2025 के बीच की बताई गई है। दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा सामने आने पर बैंक ने पुलिस का रुख किया।
इंडियन बैंक को 38 लाख रुपये की ठगी के एक अन्य मामले में दूसरा स्वतंत्र अपराध दर्ज किया गया है। इस संबंध में रविकुमार दिनेशचंद्र मंडल (41, निवासी भटवार, तहसील कोर्हा राज, बिहार; वर्तमान पता गणेश कॉलनी, अमरावती) ने लिखित शिकायत दी है।
शिकायत के अनुसार संजय दुर्योधन धंदर, एक महिला आरोपी (दोनों निवासी गणोरी, तहसील भातकुली), जयंत गणेशराव आखरे (निवासी अंजनगांव वारी, बडनेरा) तथा एस. डी. मोहोड (निवासी गणेश कॉलनी, दर्यापुर) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह घटना 25 जनवरी 2025 से 20 सितंबर 2025 के बीच घटित होने की बात सामने आई है। पुलिस द्वारा दोनों मामलों की जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों से पूछताछ कर ठगी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किए जाने की संभावना जताई जा रही है।






