ट्रैक्टर मोर्चा (सौ. सोशल मीडिया )
Amravati News In Hindi: मेलघाट के किसानों की कर्जमाफी की मांग को लेकर कुसुमकोट गांव से धारणी के उपविभागीय अधिकारी के कार्यालय तक एक भव्य ट्रैक्टर मोर्चा निकाला गया।
किसानों की बड़ी संख्या में भागीदारी वाला यह मोर्चा कर्ज के बोझ तले दबे ग्रामीण समाज की आवाज बना। हाथों में झंडे, फलक और मांगपत्र लेकर आए किसानों ने कर्जमाफी दो- नहीं तो गद्दी खाली करो जैसे नारों से परिसर गूंजा दिया।
मोर्चे का नेतृत्व मेलघाट के पूर्व विधायक राजकुमार पटेल, पूर्व जिला परिषद सदस्य महेंद्रसिंह गैलवार, दयाराम काले, सभापति रोहित पटेल, जिलाध्यक्ष पंकज मोरे, राजकिशोर मालवीय, सतीश मालवीय, हरेराम मालवीय, एड। सुभाष मनोहर, महेंद्र मालवीय ने किया।
मोर्चा मेलघाट की कांग्रेस पार्टी के पहल से आयोजित किया गया। धारणी के किसानों की पूर्ण कर्जमाफी प्रमुख मांग थी। जिन्हें कई बार सरकारी योजनाओं से बाहर रखा जाता है। शासन की नीतियों और प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसान आर्थिक संकट में फंसे हुए हैं और इससे बाहर निकलने के लिए कर्जमाफी अनिवार्य है। साथ ही किसानों की खेतों में हुई अतिवृष्टि की हानि का तात्कालिक मुआवजा देने की मांग की गई। जंगलों से आने वाले जंगली जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान और नागरिकों पर हमलों की भरपाई भी किसानों को देने की मांग का ज्ञापन मेलघाट के उपविभागीय अधिकारी सिद्धार्थ शुक्ला को आंदोलनकारियों ने सौंपा।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar बस स्टैंड पर चोरों का आतंक, महिलाओं से मंगलसूत्र और यात्रियों से पैसा चोरी
इस दौरान प्रशासन की ओर से मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया, किंतु आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक ठोस निर्णय नहीं होता, तब तक आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस समय सहदेव बेलकर, महिला पदाधिकारी व नगरसेविका पूर्व रेखा पटेल, वंदना जावरकर, विजयलक्ष्मी जयसवाल, सुनिता पाखरे, ललिता जामकर, गंगाबाई जावरकर, वंदना जावरकर, राजा खान, गोलू खान, रामगोपाल मावसकर, शेख मुक्तार, राजकुमार मालवीय, वाहिद खान सहित सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी और हजारों किसान भाई उपस्थित थे।