BJP Rebel Candidates:अमरावती में भाजपा (सोर्सः सोशल मीडिया)
Amravati Municipal Elections: आगामी मनपा चुनाव में पक्षनिष्ठ उम्मीदवारों की अनदेखी के चलते इस बार विभिन्न प्रभागों में भाजपा में सबसे ज्यादा बगावत देखने को मिली। इस पर पार्टी ने बगावत करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने का निर्णय लिया है। विपक्ष में जाने वाले अधिकांश उम्मीदवारों में अजीत पवार, शिंदे शिवसेना और निर्दलीय शामिल हैं।
भाजपा में पार्टी अनुशासन का उल्लंघन और अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ खुली बगावत करने के आरोप में 15 उम्मीदवारों को निलंबित किया गया। यह कार्रवाई पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के निर्देश पर शहर अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे द्वारा की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबंधित पदाधिकारियों ने पार्टी के अधिकृत निर्णयों को चुनौती दी और पार्टी हितों के खिलाफ गतिविधियां कीं। इन गंभीर कृत्यों को भारतीय जनता पार्टी के संविधान में निर्धारित अनुशासन, निष्ठा और संगठनात्मक मूल्यों का उल्लंघन माना गया। इन गतिविधियों के कारण पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा और संगठनात्मक अनुशासन खतरे में पड़ा।
ये भी पढ़े: लोकसभा बनाम विधानसभा: अजित पवार ने समझाया महाराष्ट्र के वोटर का गणित, क्यों बदली 5 महीने में तस्वीर?
पार्टी विरोधी आचरण के आधार पर विवेक चुटके, ज्योती वैद्य, गौरी मेघवानी, किशोर जाधव, अनिषा मनीष चौबे, सचिन पाटील, संजय वानरे, सतीश करेसिया, शिल्पा पाचघरे, दीपक गिरोलकर, योगेश वानखडे, मेघा हिंगासपुरे, संजय कटारिया, रश्मी नावंदर और धनराज चक्रे को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। डॉ. नितीन धांडे ने स्पष्ट किया कि पार्टी अनुशासन सर्वोपरि है और भविष्य में भी पार्टी विरोधी गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।