(प्रतीकात्म्क तस्वीर)
Amravati News In Hindi: चांदूर रेलवे में पेट्रोल पंप मालिक से 2 लाख 81 हजार 298 रुपये लूटने वाले 2 आरोपियों को महज 12 घंटे में चांदूर रेलवे और ग्रामीण अपराध शाखा ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है।
मामले में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मी ने ही आरोपियों को अपने मालिक के पास रुपए रहने और रात के समय लेकर जाने की टीप दी थी। इसके बाद आरोपियों ने लूटपाट को अंजाम दिया। प्रकरण में अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने शुभम गोपाल पवार (22, काकडधरा, वार्ड नं। 5, तलेगांव शामजी पंत) व रोशन उर्फ राम रविंद्र चव्हाण (18, राजीव गांधी नगर, चांदूर रेलवे) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुछ रकम जब्त की है, वहीं कुछ रकम जब्त करना बाकी है।
उल्लेखनीय है कि चांदूर रेलवे जिजामाता कॉलानी निवासी चंपालाल नतमलजी अग्रवाल (75) सोमवार को अपने पेट्रोल पंप की जमा राशि लेकर घर लौट रहे थे। उनके पास अग्रवाल सर्विस सेंटर और आदिशक्ति पेट्रोल पंप की कुल 2 लाख 81 हजार 298 रुपये नकद राशि थी, जिसे उन्होंने कार में रखी थैली में रखा था। जैसे ही वह जिजामाता कॉलोनी पहुंचे और कार से थैली निकाल रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति पहुंचे। उनके चेहरों पर लाल और सफेद दुपट्टे बंधे थे। उन्होंने अग्रवाल को धक्का देकर हाथ से पैसों की थैली छीन ली और धामणगांव रेलवे की दिशा में फरार हो गए।
ये भी पढ़ें :- Amravati News: नेपाल में फंसे अमरावती के लोग, सरकार ने जारी किए निर्देश
पुलिस ने अग्रवाल पेट्रोल पंप पर कार्यरत रोशन उर्फ राम रविंद्र चव्हाण (18, राजीव गांधी नगर, चांदूर रेलवे) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने कबूल किया कि उसने ही पेट्रोल पंप मालिक की दिनचर्या और पैसों की जानकारी आरोपी शुभम गोपाल पवार (22, तलेगांव शामजी पंत को दी थी। इसके बाद शुभम अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देकर फरार हुआ। पुलिस ने शुभम पवार व रोशन उर्फ राम चव्हाण को गिरफ्तार किया। अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना की गई है।