होटल पर छापा (सौजन्य-नवभारत)
Amravati Crime News: वलगांव थाना क्षेत्र के वलगांव-कामुंजा मार्ग के वरवाड में चल रहे देह व्यापार पर अपराध शाखा की टीम ने छापा मारा। पुलिस ने मौके से देहव्यापार चलाने वाली महिला सहित 3 युवतियां व 2 ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटनास्थल से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण को गोपनीय जानकारी मिली थी कि वलगांव-कामुंजा मार्ग पर एक मकान में देहव्यापार किया जा रहा है। पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां से देह व्यापार चलाने वाली महिला, 3 युवतियां और 2 ग्राहकों को रंगे हाथों पकड़ा गया। आपत्तिजनक सामग्री और अन्य सामान भी जब्त किया गया। मुख्य महिला आरोपी के खिलाफ वलगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है।
उक्त कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, शाम घूगे, रमेश धुमाल तथा सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में गजानन सोनुने, दीपक सुंदरकर, सचिन बहाले, जहीर शेख, अतुल संभे, निखिल गेडाम, राजिक रायलीवाले, संदीप खंडारे और महिला अमलदार वर्षा घोंगडे ने की।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला पिछले कई वर्षों से यह देहव्यापार चला रही थी। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है, जिससे उन्हें सहयोग करने वाले और ग्राहक के रूप में आने वाले लोगों की पहचान की जा सके। सभी से अपराध शाखा की ओर से पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र की प्राचीन धरोहरों को मिलेगी नई पहचान! 50 मंदिरों पर राज्य सरकार बनाएगी बिग बजट फिल्म
अमरावती शहर के नांदगांवपेठ थाना क्षेत्र में आने वाले अमरावती-नागपुर हाईवे पर स्थित होटल न्यू रिच गार्डन में चल रहे देहव्यापार पर अपराध शाखा ने छापा मारा। पुलिस ने मालिक, दलाल व महिला को हिरासत में लिया। पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में नांदगाव पेठ क्षेत्र के अमरावती-नागपुर हायवे के होटल की रूम में देहव्यापार छापा मारा गया। होटल मालिक के अलावा प्रवीण किसनराव धुर्वे (32, महात्मा फुले नगर, नवसारी, अमरावती) व एक महिला को हिरासत में लिया। आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।