अमरावती: 10 नगर परिषद और 2 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Amravati Election: अमरावती जिले की 10 नगर परिषदों और 2 नगर पंचायतों के लिए आगामी 2 दिसंबर को चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा होते ही कई दिनों से तैयारी में जुटे इच्छुक उम्मीदवारों में उत्साह का माहौल बन गया है। इस बार जिले की सभी 10 नगर परिषदों के साथ-साथ धारणी और नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायतों में मतदान होगा। वहीं, तिवसा और भातकुली नगर पंचायतों में सदस्यों का कार्यकाल जारी रहने के कारण वहां चुनाव नहीं होंगे।
चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। इससे पहले इच्छुक उम्मीदवारों ने जिले में धार्मिक कार्यक्रमों, आंदोलनों और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। मतदाताओं को रिझाने के लिए विभिन्न प्रयास किए गए।
अब जबकि चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है, इच्छुक उम्मीदवारों के साथ प्रशासन भी पूरी तरह सजग हो गया है। चुनाव तैयारियों के लिए शासन स्तर पर बैठकें शुरू हो चुकी हैं और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश भी मिलने लगे हैं। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव को भयमुक्त और निष्पक्ष बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
अमरावती जिले में कुल 10 नगर परिषद और 4 नगर पंचायतें हैं। नगर परिषदों में वरुड, दर्यापुर, चिखलदरा, धामणगांव रेलवे, अचलपुर, शेंदुरजनाघाट, अंजनगांव सुर्जी, चांदूर बाजार, चांदूर रेलवे और मोर्शी शामिल हैं। नगर पंचायतों में तिवसा, धारणी, नांदगांव खंडेश्वर और भातकुली का समावेश है। इस बार सभी नगर परिषदों में चुनाव होंगे, जबकि नगर पंचायतों में से केवल धारणी और नांदगांव खंडेश्वर में मतदान होगा। तिवसा और भातकुली में कार्यकाल जारी रहने के कारण वहां चुनाव नहीं होंगे।
इस बार नगर परिषदों और नगर पंचायतों में महिला उम्मीदवारों को अपनी भागीदारी और नेतृत्व साबित करने का बड़ा अवसर मिला है। आरक्षण व्यवस्था के चलते महिला नेताओं के लिए नए अवसर खुल गए हैं। अब जिले में चर्चाओं का माहौल गर्म है। कौन सी महिला उम्मीदवार आगे आएगी, कौन सी पार्टी नए चेहरे पेश करेगी। इस पर सभी की नज़रें टिकी हैं। पार्टी स्तर पर भी तैयारियां जोरों पर हैं।
ये भी पढ़े: प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर झरी तालाब पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़, घने जंगलों से घिरा रमणीय स्थल
अमरावती संभाग के तहत कुल 40 नगर परिषदों और 5 नगर पंचायतों में चुनाव होने तय हैं। नगर पंचायतों में अमरावती जिले की धारणी और नांदगांव खंडेश्वर, अकोला जिले की बार्शीटाकली, वाशिम जिले की मालेगांव और यवतमाल जिले की ढाणकी शामिल हैं।