अमरावती में जब्त सीमेंट व अधिकारियों के साथ गिरफ्तार आरोपी
Amravati Expired Cement Selling News: महाराष्ट्र के अमरावती से नामांकित कंपनियों की खाली बैग में भरकर नकली सीमेंट की बिक्री करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मासोद, काटआमला व नवसारी सहित 3 गोदाम में छापा मारकर 1446 बैग नकली सीमेंट जब्त किया है। सीमेंट, मालवाहक वाहन व अन्य सामान सहित कुल 11 लाख 71 हजार रुपए का माल पुलिस ने जब्त किया।
गिरफ्तार होने वाले आरापियों की पहचान शाहरुख हुसनेवाला और अफजल के रूप में हुई है। इसके अलावा, तीसरे आरोपी हारुन कुरैशी की तलाश जारी है।
डीसीपी गणेश शिंदे ने बताया कि अपराध शाखा पुलिस को कुछ दिन पहले गुप्त सूचना मिली थी कि मासोद शिवार स्थित एक बड़े गोदाम में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए गुप्त निगरानी शुरू की। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि कुछ लोग घटिया और निर्माण के लिए अयोग्य सीमेंट को नामी कंपनियों अंबुजा, अल्ट्राटेक, और एसीसी के नाम से री-पैकेजिंग कर बेच रहे हैं।
अमरावती अपराध शाखा ने मासोद के गोदाम पर छापा मारा गया। जहां कुछ मजदूर नामांकित बोरियों में नकली सीमेंट की पैकिंग कर रहे थे। पुलिस ने शेख शाहरुख शेख रशीद हस्नवाले (32) को हिरासत में लिया। शेख शाहरुख ने पूछताछ में इसी तरह काटआमला और नवसारी क्षेत्र के ऑर्चिड स्कूल के पीछे स्थित इर्शाद कालीवाले के गोदाम में नकली सीमेंट रहने की बात बताई।
इसके बाद पुलिस ने काटआमला शिवार में युसूफ नामक व्यक्ति के खेत में और दूसरा नवसारी क्षेत्र में ऑर्चिड स्कूल के सामने स्थित मार्केट में इर्शाद कालीवाले के गोदाम पर छापा मारा। पुलिस ने मासोद के गोदाम से 908 बैग, काटआमला के गोदाम से 400 व नवसारी के गोदाम से 138 बैग सहित कुल 1,446 बैग नकली सीमेंट जब्त किया। सीमेंट, रीपैकेजिंग सामग्री, नामी कंपनियों के लेबल वाली खाली बोरियां, सीमेंट भरने की मशीनें व वाहन सहित कुल 11 लाख 71 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
यह भी पढ़ें:- Maharashtra Weather: विदर्भ में बारिश को येलाे अलर्ट, मुंबई में होगी बूंदाबांदी
यह नकली सीमेंट आरोपियों ने किसे बेचा है, इसकी आरोपियों से जांच जारी है। आरोपियों ने यह सीमेंट किसे सप्लाय किया इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसकी जांच पुलिस कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों को रीपैकेजिंग की सामग्री और खाली बोरियां कहां से मिलीं।
इस कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, उपायुक्त रमेश धुमाल, उपायुक्त गणेश शिंदे, उपायुक्त शाम घूगे, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक मनीष वाकोडे, इम्रान नाईकवडे, युसूफ सौदागर व अन्य पुलिस कर्मियों की टीम ने की।