फाइल फोटो
Fund Approved For Farmers: राज्य सरकार ने अमरावती संभाग के अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाना और वाशिम जिलों में जून से सितंबर 2025 तक भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए रबी सीजन के लिए बीज और सहायक वस्तुओं के लिए विशेष राहत पैकेज के अंतर्गत 10,000 रुपये प्रति हेक्टेयर (3 हेक्टेयर की सीमा के भीतर) की दर से 2,034 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राहत निधि मंजूर की है।
संभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल ने किसानों से यह सहायता प्राप्त करने के लिए अपने बैंक खातों से ई-केवाईसी और किसान आईडी बनाने की भी अपील की। अमरावती संभाग में 20 लाख 86 हजार 445 किसानों को कुल 2,034 करोड़ 43 लाख 46 हजार रुपये वितरित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : Mumbai: कोलाबा कॉजवे में बीएमसी की बड़ी कार्रवाई, 67 अवैध फेरीवाले हटाए गए