
रामदास पेठ पुलिस ने 18 गोवंशों को कराया मुक्त
Ramdas Peth Police Take Major Action: ऑपरेशन ‘प्रहार’ के तहत रामदास पेठ पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अवैध रूप से निर्दयता से बांधकर रखे गए 18 गोवंशों को पुलिस की तत्परता से जीवनदान मिला। यह कार्रवाई बुधवार, 5 नवंबर की सुबह करीब 6:15 बजे की गई, जिसमें पुलिस ने 4 लाख 8 हजार रुपये का नगद माल जब्त किया।
जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘प्रहार’ के तहत रामदास पेठ पुलिस को सूचना मिली थी कि ताजनापेठ क्षेत्र में मछली मार्केट के सामने कुरेशी कार्यालय के पास कुछ गोवंशों को अमानवीय तरीके से अवैध रूप से काटने के उद्देश्य से बांधकर रखा गया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि वहां छोटे-बड़े कुल 18 गोवंश निर्दयता से बांधकर रखे गए थे।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी गोवंशों को मुक्त कराया और 4 लाख 8 हजार रुपये का सामान जब्त किया। इस मामले में शेख मोबीन कुरेशी, मोहम्मद अर्शद कुरेशी, शेख जाफर निवासी अकोट फैल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच रामदास पेठ पुलिस द्वारा की जा रही है।
ये भी पढ़ें : नागपुर में एक ही दिन में 9 की धरपकड़, ट्रेनों में संतरे बेच रही थी गैंग, RPF की CIB का बड़ा एक्शन
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत रेड्डी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी शहर विभाग के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शिरीश खंडारे, पुलिस कर्मचारी सुरेश लांडे, संदीप वानखडे, किरण गवई, अनिल धनबर, रोशन पटले, अभिजीत इंगले और कांचन उईके ने सहभाग लिया।






