दो दशकों बाद शंकरपट 21 से काशीनाथ महाराज पुण्यतिथि महोत्सव
Amravati News In Hindi: अमरावती जिले के किसानों के लिए चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं। पहले ही धड़क सिंचन कुंआ योजना बंद हो चुकी है और अब डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना तथा बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना पर भी ताले लगने की आशंका जताई जा रही है।
पिछले तीन वर्षों में सरकार की ओर से लगातार अनुदान में कटौती की जा रही है, जिसके कारण इन योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या में भारी गिरावट आई है। यह गिरावट अमरावती जिले के हजारों किसानों की आर्थिक स्थिरता और आत्मनिर्भरता के लिए गंभीर खतरा बन रही है।
अमरावती के स्थानीय प्रशासन और किसान संगठनों में इस बात की चर्चा है कि अगर यही स्थिति बनी रही तो अगले साल से ये योजनाएं बंद होने की कगार पर पहुंच सकती हैं। किसानों को मिलने वाला समर्थन घटने से वे तकनीकी व आर्थिक रूप से पिछड़ सकते हैं।
वहीं मांग की जा रही है कि सरकार को इन योजनाओं का बजट बढ़ाकर लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि करनी चाहिए। लंबित लाभ जल्द से जल्द वितरित किए जाएं। योजना के लाभ पारदर्शिता से सभी पात्र किसानों तक पहुचें। किसान संगठनों ने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
यह भी पढ़ें:- ट्रंप हुए फेल…मोदी करेंगे खेल! भारत करवाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध का अंत, इंडिया आएंगे पुतिन-जेलेंस्की