अकोली स्टेशन पर यात्रियों को भारी परेशानी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akoli Railway Station News: विदर्भ की उपराजधानी अमरावती से जयपुर, बेंगलुरु, इंदौर, यसवंतपुर और काचीगुड़ा जैसी प्रमुख ट्रेनों का आवागमन जिस अकोली रेलवे स्टेशन से होता है, वहां यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
फिलहाल स्टेशन पर केवल एक ही प्लेटफॉर्म है। हालांकि प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 से 2 तक पहुंचने के लिए एक पुल (ब्रिज) का निर्माण किया गया है, लेकिन दूसरा प्लेटफॉर्म अभी तक तैयार नहीं हुआ है।
परिणामस्वरूप, सुबह के समय जब काचीगुड़ा से नरखेड़ की ओर जाने वाली ट्रेन को बीच के ट्रैक पर रोका जाता है, तो विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में भारी परेशानी होती है।
स्थानीय यात्रियों के अनुसार, कई बुजुर्ग और असहाय लोग ट्रेन तक पहुंच ही नहीं पाते और यात्रा रद्द कर वापस लौट जाते हैं। इस स्थिति से यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरा बढ़ गया है।
इस स्थिति पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर श्याम शर्मा ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि “अकोली स्टेशन पर जल्द से जल्द दूसरा प्लेटफॉर्म बनना अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान स्थिति में यात्रियों की जान जोखिम में है। जिस स्टेशन से हम दिल्ली के लिए ट्रेन की मांग कर रहे हैं, वहीं ऐसी अव्यवस्था बेहद चिंताजनक है।”
ये भी पढ़े: Mumbai में मतदाता सूची पर बवाल: पुलिस बैन के बावजूद MVA ने निकाला मार्च, BJP भी उतरी सड़कों पर
शर्मा ने रेल मंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि स्टेशन परिसर में प्रवेश और निकास मार्गों पर स्पष्ट साइनबोर्ड (मार्गदर्शक संकेतक) लगाए जाएं ताकि यात्रियों को दिशा और मार्ग समझने में आसानी हो।