
खुद को बेहतर साबित करने में लगे भावी पार्षद (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Amravati News: सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 31 जनवरी तक स्थानीय निकाय चुनाव कराने के निर्णय के बाद सभी निकायों में टप्पों टप्पों में सरकारी तैयारियां होती दिखाई पड रही है। वही चुनाव की तिथी कभी भी घोषित होने की संभावना के बीच अब प्रभागों में कभी कभार नजर आने वाले भावी पार्षद व कार्यकर्ता लगातार सोशल मीडिया में अपनी पैठ बनाने में जुडे हुए है तथा खुद को काबिल व बेहतर साबित करने के लिए लगातार नागरिकों के काम को पूरा करने के लिए सडकों पर उतर आए है।
विगत 3 वर्षों से लंबित पडे स्थानीय निकाय चुनाव होने के आसार अब नजर आ रहे है। ऐसी उम्मीद भी जताई जा रही है कि चुनाव की तारीखे कभी भी घोषित हो सकती है। इस बीच भावी उम्मीदवारों व इच्छुकों व्दारा जनता-जनार्दन के कार्य, परिसर की नालियों की सफाई, गलियों के खंबों पर प्रकाश व्यवस्था, जल किल्लत आदि जैसी समस्याओं को लेकर लगातार ज्ञापन, आंदोलन आदि किए जा रहे हैं। साथ ही जनता की समस्या को हल करने के लिए लगातार पब्लिक टच में रहने के लिए हर संभव प्रयास इन इच्छुकों व्दारा किए जा रहे हैं।
इन दिनों हर व्यक्ति के मोबाइल फोन में सैकडों सोशल मीडिया ग्रुप देखे जा सकते हैं। ऐसे ग्रुपों में व्यक्ति न चाह कर भी अपने आप एड हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर ग्रुप वॉर शुरू है। सोशल मीडिया ग्रुप बनाने वाले व्यक्ति भी मित्र परिवार,फ्रेंड्स सर्कल, जन सेवक… ग्रुप, … मित्र मंडली, अबकी बार …। जैसे दर्जनों ग्रुप तैयार कर एक ही व्यक्ति को एक ही नाम के दर्जनों ग्रुप में एड किया जा रहा है।
इन ग्रुपों में काम की बात न होकर सुबह से रात तक सिर्फ चुनावी चर्चा, गुड मॉर्निंग मैसेज, धार्मिक पोस्ट ही आती रहती है। वही कई युवा कार्यकर्ता अपने नेता को खुश करने के लिए उनकी पार्टी के नाम से ग्रुप तैयार कर नेता को मुख्य एडमीन बना कर ओनली एडमीन सैटिंग रख देते है। ताकि उसमें सिर्फ अपने नेता की ही पोस्ट डाली जा सके और उनको खुश किया जा सके।
ये भी पढ़े: संभाजीनगर में अवैध मांस दुकानों पर छापा, बिना अनुमति बेचने वाले दो दुकानदारों पर FIR दर्ज
भावी पार्षदों व इच्छुकों व्दारा नागरिकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए सभी त्यौहार की पोस्ट लगातार की जा रही है। जिसमें ईद, होली, दशहरा, दिवाली के बडे-बडे पोस्टर बना कर पोस्ट किए गए। वही अब खुद को बेहतर साबित करने के लिए खुद के एज्युकेशन (पढाई) की पोस्ट भी की जा रही। कुछ व्यक्ति उच्चशिक्षारत होने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत कर रहे हैं।






