
मैरी मिलबेन, पीएम मोदी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Mary Millben Praises Pm Modi: अमेरिका की मशहूर सिंगर मैरी मिलबेन ने हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिताए अपने खास पलों को याद करते हुए उनके नेतृत्व और व्यक्तित्व की जमकर तारीफ की। आईएएनएस से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी न सिर्फ एक मजबूत नेता हैं, बल्कि बेहद दयालु और विनम्र इंसान भी हैं।
मैरी मिलबेन ने बताया कि उनका सबसे यादगार पल वह था जब 2023 में प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दौरे पर आए थे। उस समय तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें पीएम मोदी के सामने परफॉर्म करने का मौका मिला था।
सिंगर ने आगे कहा, “मेरे लिए यह सम्मान की बात थी कि मुझे न्यूयॉर्क में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। उस दिन मैंने पहली बार पीएम मोदी को इतने सहज और प्रेरणादायक रूप में देखा। वह सभी युवाओं से बड़ी आत्मीयता से मिले, जिससे मुझे बेहद खुशी हुई।”
मैरी ने आगे बताया कि जब उन्होंने पीएम मोदी को योगाभ्यास करते देखा तो वह काफी प्रभावित हुईं। उन्होंने कहा, “वह बहुत फिट हैं और योग के प्रति उनका समर्पण अद्भुत है। उनकी इंसानियत और करुणा ने मुझे गहराई से छू लिया। वह एक सच्चे लीडर हैं जो लोगों को जोड़ते हैं।”
अपनी सफलता और जीवन के अनुभवों पर बात करते हुए मैरी मिलबेन ने कहा कि वह अभी भी सीखने की प्रक्रिया में हैं। साथ ही उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा “मुझे लगता है कि मैं अब भी सीख रही हूं। मैं चाहती हूं कि जीवनभर छात्र बनी रहूं। शायद जब मैं 95 साल की हो जाऊंगी, तब जाकर कह सकूंगी कि मैंने कुछ समझा है।”
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने छठ पर्व पर की ‘पहिले-पहिल’ गीत की तारीफ, खुश हुईं नीतू चंद्रा, दिल से कहा शुक्रिया
पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच संतुलन पर सिंगर ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जीवन में बैलेंस और परिवार का महत्व समझना जरूरी है। “जो युवा अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं, उन्हें परिवार और स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। मैं खुद आध्यात्मिक हूं और परिवार के साथ समय बिताना पसंद करती हूं,” उन्होंने जोड़ा।
भारत आने की अपनी इच्छा जाहिर करते हुए मैरी मिलबेन ने कहा, “मेरी सबसे बड़ी ख्वाहिश है कि मैं भारत आकर परफॉर्म करूं। मैं किसानों और बिजनेसवुमन से मिलना चाहती हूं। अगले साल भारत दौरा मेरी प्राथमिकता में रहेगा।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)






