अचलपुर में हादसा (सौजन्य-नवभारत)
Achalpur Accident News: भाईदूज के पर्व का उत्साह अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि शनिवार दोपहर परतवाड़ा-अंजनगांव मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। येणीपांढरी और हनवतखेडा के बीच एसटी बस (क्र. एमएच 40/वाई 5134) और क्रूजर (क्र. एमएच 10/ सीए 9371) में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार दोपहर लगभग साढ़े चार से पांच बजे के बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ।
सांगली जिले के आमेवाडी गांव के कुछ श्रद्धालु शेगांव दर्शन के बाद पचमढ़ी दर्शन के लिए क्रूजर वाहन से रवाना हुए थे। लेकिन रास्ते में येणीपांढरी और हनवतखेडा के बीच उनकी क्रूजर की सामने से आ रही एसटी बस से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में क्रूजर सवार दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में आप्पासो अतगरे (40 आमेवाडी, आटपाडी, सांगली) व दस्तगीर मुलाने (55, आमेवाडी, सांगली) है। दोनों के शवों को अचलपुर उपजिला अस्पताल में भेजा गया। हादसे में सुखदेव सरगर (50), महेश माहूलकर (42), पोपट जगताप (40), प्रणय प्रमोद जगताप, मुकेश देशपांडे (60) व बिरोबा जावीर (33) घायल हुए है। घायलों को तत्काल अचलपुर उपजिला अस्पताल और अमरावती के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें – अकोला में मिसिंग केस बना मर्डर मिस्ट्री, अक्षय नागलकर केस में बड़ा खुलासा, दोस्तों ने ही कर दी हत्या
अचलपुर उपजिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत हुए दस्तगीर बाबुराव मुलाने के पास से करीब 30 से 40 हजार रुपये की नकद राशि बरामद हुई, जिसे अस्पताल कर्मियों ने ईमानदारी से पुलिस को सौंप दिया। इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही परतवाड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। टक्कर के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ। क्रूजर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के वास्तविक कारणों की जांच जारी है।