अमरावती बीजेपी ग्रामीण (सौ. सोशल मीडिया )
Amravati News In Hindi: जिले में इस वर्ष जून से सितंबर में भारी बारिश और बाढ़ के कारण कृषि फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। इसके बाद सरकार ने जिले के सभी तहसीलों को नुकसान भरपाई की सूची में शामिल न करते हुए 8 तहसील का समावेश नहीं किया। जिलाधिकारी ने फिर मंडलनिहाय नुकसान की रिपोर्ट संभागीय आयुक्त को सौंपकर शेष तहसीलों को नुकसान भरपाई मिलने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
नुकसान भरपाई की सूची में वर्तमान में केवल अमरावती, नांदगाव खंडेश्वर, चिखलदरा, धारणी, चांदुर बाजार और मोर्शी तहसील का समावेश है। जबकि अन्य भातकुली, धामणगांव रेलवे, चांदुर रेलवे, अचलपुर, दर्यापुर, अंजनगाव, वरुड और तिवसा इन 8 तहसीलों का सूची में नाम नहीं है।
नुकसान भरपाई से वंचित 8 तहसीलों में हुई अतिवृष्टि का जिलाधिकारी ने तहसील और मंडल स्तर पर विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया है। कुछ तहसील के मंडल में 100% अतिवृष्टि हुई, फिर भी उन्हें सूची में शामिल नहीं किया गया।
जैसे धामणगांव रेलवे और चांदूर रेलवे पूरी तरह प्रभावित होने के बावजूद सूची में नहीं हैं। अन्य तहसीलों में भातकुली 83%, तिवसा 60%, दर्यापुर 38%, अचलपूर 17%, अंजनगाव मंडलों में अतिवृष्टि हुई, फिर भी ये सूची में नहीं हैं। वहीं वरुड 71% प्रभावित होने के बावजूद सूची से बाहर है, जबकि समान प्रभावित मोर्शी तहसील में शामिल है।
जिलाधिकारी के अनुसार, जिले के कुल 91 मंडलों में से 56 मंडलों में अतिवृष्टि हुई। तहसीलस्तरीय संबंधितों ने नुकसान के विवरण प्रस्तुत किए हैं और यह रिपोर्ट विभागीय आयुक्तों के माध्यम से शासन को भेजी गई है। सूची में नहीं रहनेवाले 8 तहसीलों में भी अतिवृष्टि, बाढ़ और लगातार बारिश के कारण ज्वार, फसल और फलफूल की भारी हानि हुई है। विशेषकर अचलपुर और अंजनगांव में भी व्यापक नुकसान दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी ने इन 8 तहसीलों को सुधारित मानदंडों के अनुसार नुकसान भरपाई में शामिल करने का आग्रह सरकार से किया है।
ये भी पढ़ें :- Akola: विदर्भ के किसानों को झटका! राज्य के राहत पैकेज से अकोला, अमरावती जैसे जिले बाहर
भाजपा जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख के नेतृत्व में भाजपा अमरावती ग्रामीण ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप इन 8 तहसीलों के लिए दिवाली से पहले विशेष सहायता पैकेज जारी करने की मांग की। इस समय शंतनु देशमुख, सुमित पवार, अमित बाबुलकर, सचिन इंगले, अनिता तीखिले, साधना मस्के, प्रणिता शिरभाते सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।