अमरावती में जोरदार बारिश (सौ. सोशल मीडिया )
Amravati News In Hindi: शुक्रवार को हुई तेज व धुंआधार बारिश के चलते शहर सहित जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जहां शहरी भागों में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हुई वही आसमानी बिजली गिरने से धारणी तहसील में 1 किसान की मौत हो गई।
वही धामनगांव तहसील में 4 महिलाएं बुरी तरह घायल हो गयी। तो तलेगांव दशासर में बारिश के चलते नदी नालों में उफान के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया। वही दर्यापुर, तिवसा, अचलपुर, परतवाडा, चांदुर बाजार, नांदगांव खंडेश्वर तहसील क्षेत्र में खेतों में पानी भर जाने से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ।
धारणी तहसील से गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मौसम के अचानक बदलते मिजाज ने एक खुशहाल परिवार को मातम में बदल दिया। थोड़े ही समय की तूफानी बारिश एवं आसमानी बिजली ने एक परिवार का मुखिया छीन लिया। धारणी तहसील के बेरदाबल्ला गांव 30 वर्षीय रोशन शामलाल जावरकर अपने खेत के मचान पर बैठे थे। तभी तेज हवाओं और बारिश के बीच आसमानी बिजली गिरी और मौके पर ही उनकी जान चली गई। रोशन के पीछे उनकी पत्नी और एक बेटा और एक बेटी, जिनकी उम्र महज 4 से 5 साल है, ऐसे दो मासूम बच्चे रह गए हैं।
पिता का साया उठ जाने से पूरे गांव का माहौल गमगीन है। गुरुवार शाम को ही उन्हें धारणी के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गांव के लोग गहरे सदमे में हैं और हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है। इन छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य अब कौन संभालेगा?ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता दी जाने और बच्चों की पढ़ाई व भविष्य सुरक्षित रखने के लिए विशेष योजना बनाई जाने की मांग की जा रही।
गुरुवार की दोपहर व शुक्रवार की सुबह से ही बादलों ने अपना डेरा आकाश में जमा रखा था अचानक दोपहर १२ बजे के दौरान बिजलियां कड़कड़ाने लगी। हवा के साथ बौछारें शूरु हुई और चमचमाती बिजली आसमान से धरती को ओर मानो आक्रमण कर रही हो।
ऐसे में हीरपुर के खेत-खलिहान में खेतिहर मजदूर काम कर रहे 4 महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिर जाने के कारण मौके पर मौजूद 4 महिलाएं बुरी तरह घायल हो गयी। वही दर्यापुर तहसील में भी भू-स्खलन जैसी स्थिती बन गई। धामनगांव रेल्वे तहसील के ग्राम हीरपुर में रोजाना की तरह खेतियों में मजदूर काम कर रहे थे। स्थानीय चवरे के खेत में भी ४ महिलाएं खेती के रोजमर्रा की तरह अपने सोयाबीन के बीच का कचरा कटाई का काम कर रही थी।
ये भी पढ़ें :- Akola News: मोबाइल युग में लैंडलाइन बनी शोपीस, सिर्फ सरकारी दफ्तरों में बजती घंटी
दोपहर 12 बजे दौरान अचानक से आकाश में तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली चमकी और वह चरणदास चवरे के खेती में काम कर रही पिंकी प्रमोद बनसोड ( 40), मीना नामदेव आत्राम (35), शारदा प्रवीण कुडमते (30), नंदा दिलीप ठाकरे (40) के उपर गिरने से यह महिलाएं बेहोश हो गई यह खबर पास-पड़ोस के खेत में काम कर रहे मजदूर और किसानों को पता चलते ही उपस्थितों ने उन्हें तुरंत टाटा एस गाड़ी से धामनगांव रेल्वे ग्रामीण रुग्णालय में भर्ती कराया। जहां प्रथमोपचार के बाद शारदा प्रवीण कुडमते एवं नंदा दिलीप ठाकरे को छुट्टी दे दी। गई किंतु पिंकी प्रमोद बनसोड तथा मीना नामदेव आत्राम की हालत चिंताजनक होने से उन्हें आगे के उपचार हेतु जिला अस्पताल यवतमाल भेजा गया।