अंबादास दानवे (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इसे देखते हुए सट्टेबाज भी सक्रिय हो गए हैं। कई जगहों पर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर चोरी-छिपे सट्टेबाजी का कारोबार चल रहा है। महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कुछ लोग ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (IPL) के क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने में लिप्त हैं और मुंबई पुलिस उन्हें संरक्षण दे रही है।
विधान परिषद में शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने कहा कि वह सट्टेबाजी से जुड़ी कई बातचीत और सट्टेबाजी संचालन का विवरण एक पेन ड्राइव में संकलित कर विधान परिषद के सभापति को सौंपेंगे।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मेरे पास एक पेन ड्राइव है जिसमें ‘लोटस 24′ नामक एप्लिकेशन के फोन कॉल का ब्योरा है जिसका उपयोग क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने के लिए किया जा रहा है। मेहुल जैन, कमलेश जैन और हिरेन जैन के पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों से संपर्क हैं। मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें लिप्त हैं और सट्टेबाजी उनके संरक्षण में हो रही है।
दानवे ने बताया कि राज्य पुलिस विभाग के आकंड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024 में क्रिकेट मैच से जुड़ी सट्टेबाजी की 7,82,960 घटनाएं दर्ज की गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार ने सत्र 2022-23 और सत्र 2023-24 की अपराध रिपोर्ट को जानबूझकर सार्वजनिक नहीं किया।
उन्होंने कहा कि पिछले साल राज्य में 7 हजार 982 बलात्कार और 16 हजार 200 छेड़छाड़ के मामले दर्ज हुए थे। इस वर्ष प्रतिदिन 22 बलात्कार और 45 छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में ढिलाई क्यों बरती जा रही है?
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
अंबादास दानवे ने कहा कि जेलों में बढ़ती भीड़ का मुद्दा उठाया और दावा किया कि राज्य में जेलों की क्षमता 27,000 कैदियों की है, लेकिन वहां 43,000 कैदी रखे गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2024 में राज्य में 51,000 करोड़ रुपये मूल्य के वित्तीय घोटाले दर्ज किये गये। उन्होंने सरकार से पूछा कि इन घोटालों पर रोक लगाने के लिए कौन से कदम उठाए जा रहे हैं?