शराब का अड्ड नष्ट करती हुई महिलाएं व नागरिक (सौजन्य-नवभारत)
Akola News: अकोला जिले में अवैध धंधों के समूल उन्मूलन हेतु पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के निर्देशानुसार ‘ऑपरेशन प्रहार’ चलाया जा रहा है। बावजूद इसके, कुछ क्षेत्रों में अवैध गतिविधियां खुलेआम फल-फूल रही हैं।
अकोला पूर्व के गुडधी इलाके में चल रही अवैध शराब बिक्री के विरोध में रविवार को महिलाओं ने आक्रामक रुख अपनाते हुए टीनशेड सहित अड्डे की सामग्री को तहस-नहस कर दिया। साथ ही शराब प्रतिबंध लागू होनी चाहिए जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुडधी इलाके में गली-मोहल्लों और कुछ घरों से अवैध रूप से शराब बेचे जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। कई जागरूक नागरिकों और महिलाओं ने पुलिस व जनप्रतिनिधियों से शिकायतें कीं, लेकिन कार्रवाई न होने से नाराज महिलाओं ने खुद मोर्चा संभाल लिया।
पोला पर्व के दिन मांस और मद्य की बिक्री में बढ़ोतरी को देखते हुए महिलाओं ने एकजुट होकर रविवार को अवैध शराब के अड्डे पर धावा बोला। टीनशेड को तोड़ा गया, घरों में छिपाकर रखी गई शराब को बाहर निकालकर नष्ट किया गया।
यह भी पढ़ें – अकोला पुलिस ने डीजल तस्करों पर की बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार, 5.12 लाख का माल किया जब्त
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलनकारी महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। कुछ समय के लिए क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। हालांकि, महिलाएं कार्रवाई की मांग पर अडिग रहीं और स्पष्ट किया कि जब तक शराब विक्रेताओं पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, वे पीछे नहीं हटेंगी।