अकोला जब्त माल के साथ आरोपी व पुलिस कर्मी (सौजन्य-नवभारत)
Akola Crime: अकोला जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक द्वारा अवैध धंधों के समूल उन्मूलन हेतु शुरू की गई ऑपरेशन प्रहार मुहिम के अंतर्गत माना पुलिस स्टेशन क्षेत्र के ऐंडली गांव में अवैध रूप से डीज़ल की तस्करी कर रहे दो आरोपियों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने चार पहिया वाहन सहित 5,12,885 मूल्य का माल जब्त किया।
माना पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश नावकार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ऐंडली गांव में ज़ायलो गाड़ी (क्र.एमएच-06 जे-9763) में डीज़ल के कैन मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन चालक से पूछताछ की। चालक ने अपना नाम शेख मोहम्मद शेख इब्राहीम (25वर्ष) बताया, जबकि उसके साथ मौजूद व्यक्ति का नाम शेख मोहम्मद युनुस शेख इब्राहीम (28) बताया गया।
दोनों आरोपी कुरणखेड (काटेपूर्णा) के निवासी हैं। गाड़ी में मौजूद कैनों के बारे में पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि उनमें डीज़ल है। जब उससे डीज़ल परिवहन का वैध परमिट मांगा गया, तो उसने टालमटोल जवाब दिया। इसके बाद वाहन को पुलिस स्टेशन लाया गया और आपूर्ति निरीक्षण अधिकारी गुप्ता तथा दीपक सालोकर द्वारा पंचनामा किया गया।
आरोपियों के कब्जे से कुल 135 लीटर डीज़ल (अनुमानित मूल्य 12,885 रु) और ज़ायलो वाहन (अनुमानित मूल्य 5 लाख रु) जब्त किया गया। इस तरह कुल 5,12,885 रु. मूल्य का माल जब्त कर आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 287, 3(5) तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें – अकोला पुलिस ने कर्तव्य मेले में मारी बाजी, 5 स्वर्ण-7 रजत और 6 कांस्य पदक किए हासिल
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बदेली चंद्रकांत रेड्डी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी वैशाली मुले के मार्गदर्शन में की गई। इस कार्रवाई में माना पुलिस स्टेशन के थानेदार गणेश नावकार, पुलिस उपनिरीक्षक गणेश महाजन, सहायक पुलिस उप निरीक्षक रतन जावरकर, पुलिस हेड कांस्टेबल मनोहर इंगले, पुलिस कर्मचारी सुशील आठवले और चालक ललित बनचरे शामिल थे।