जब्त माल के साथ आरोपी व पुलिस कर्मी (सौजन्य-नवभारत)
Akola Crime News: जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों के समूल उन्मूलन के लिए ऑपरेशन प्रहार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को पातुर थाना क्षेत्र के ग्राम शेकापुर स्थित शेकापुर नाले पर अवैध देशी हाथभट्टी शराब के अड्डे पर छापा मारकर 66,500 रु. मूल्य की सामग्री जब्त कर नष्ट की गई।
स्थानीय अपराध शाखा की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शेकापुर नाला पर अवैध रूप से देशी शराब तैयार की जा रही है। सूचना के आधार पर सरकारी वाहन से टीम मौके पर पहुंची और पंचों की उपस्थिति में कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपी सहदेव जाधव (40) और बालू मेटांगे (42), दोनों निवासी आलेगांव, तहसील पातुर की हाथभट्टी से शराब निकालते हुए पाए गए।
उनके कब्जे से 20 हजार रु. मूल्य की 100 लीटर तैयार देशी शराब और 46,500 रु. मूल्य के 31 लोहे के ड्रमों में 465 लीटर महुए का सड़वा जब्त किया गया। इस तरह कुल मिलाकर 66,500 रु. मूल्य की सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस प्रकरण में अक्षय कापकर, निवासी आलेगांव को मुख्य मालिक बताया गया है, जो फिलहाल फरार है। आरोपियों के विरुद्ध पातुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी. चंद्रकांत रेड्डी, तथा एलसीबी के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके के मार्गदर्शन में एपीआई गोपाल ढोले, हेड कांस्टेबल अब्दुल मजीद, महेंद्र मालिये, रवि खंडारे, प्रशांत कमलाकर, पुलिस कांस्टेबल अशोक सोनोने ने की।
यह भी पढ़ें – अकोला पुलिस ने कर्तव्य मेले में मारी बाजी, 5 स्वर्ण-7 रजत और 6 कांस्य पदक किए हासिल
अकोला जिले में अनैतिक मानव तस्करी कक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत नाबालिग लड़की और आरोपी को अकोला बस स्थानक से हिरासत में लिया। यह मामला तेल्हारा पुलिस स्टेशन में 24 दिसंबर 2024 को दर्ज हुआ था। जांच के दौरान पुणे, मुंबई, नासिक, शेगाव और संभाजीनगर में तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को अकोला बस स्थानक से पकड़ा गया। उन्हें आगे की जांच हेतु अनैतिक मानव तस्करी कक्ष, अकोला लाया गया और बाद में तेल्हारा पुलिस को सौंपा गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी। चंद्रकांत रेड्डी के मार्गदर्शन में एपीआई कविता फुसे व उनकी टीम ने की।