श्री शिवाजी अभियांत्रिकी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत लिए गए विविध कार्यक्रम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola News: श्री शिवाजी शिक्षण संस्था, अमरावती द्वारा संचालित अभियांत्रिकी एवं तांत्रिकी महाविद्यालय, अकोला में राष्ट्रीय सेवा योजना (रा.से.यो.) के अंतर्गत पखवाड़े भर विविध सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रा.से.यो. के स्वयंसेवकों द्वारा निकटवर्ती ग्राम बाभूलगांव में जनजागृति पदयात्रा से हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले, डा। बाबासाहेब आंबेडकर, तथागत गौतम बुद्ध एवं छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमाओं की स्वच्छता कर पुष्पांजलि अर्पित की।
पदयात्रा के माध्यम से सामाजिक संदेशों के नारे लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। ग्राम में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं के समक्ष विद्यार्थियों ने एक प्रेरणादायक लघुनाटिका प्रस्तुत की, जिसमें राष्ट्रीय प्रतीकों के महत्व को रचनात्मक शैली में दर्शाया गया। इस प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाविद्यालय परिसर में रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए तथा सभी को प्रमाणपत्र दिए गए।
इसके अतिरिक्त पौधारोपण कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें आगामी सप्ताह में 500 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पी.वी. थोरात, रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ज्योति शेगोकार एवं डा।वी।आर। ठाकरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरणा देने हेतु प्रा.शारदा देशमुख, प्रा.सुधीर ढोमणे द्वारा लघुनाटिका प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 500 रु. की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
ये भी पढ़े: One Village One Ganapati: यवतमाल में 2,491 स्थान पर सार्वजनिक श्रीगणेशजी की स्थापना
कार्यक्रमों में रा.से.यो.के स्वयंसेवक श्रुति हिंगणकर, श्रेया मोडक, खिलेश गिल्ले, रोहन नाकट, सृष्टी सानप, नंदिता नाकट, आकांक्षा पलसकर, अंजलि दांडगे, शरयू उजाडे, माहेश्वरी सुटे, दीपाली सोनटक्के, ओम झांबर्डे, शिवानी भुसारे, सौरभ जाधव, कबीर वानखडे आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु श्री शिवाजी शिक्षण संस्थे के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी सदस्य (अमरावती) तथा स्थानीय व्यवस्थापन समिति का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।