
File Photo
अकोला. एसपी के विशेष दल को मिली सूचना के आधार पर विशेष दल ने छापे मारी कर 4 घरेलू गैस सिलेंडर सहित कुल 48,500 रू. का माल जब्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी के विशेष दल को सूचना मिली थी कि स्थानीय खरप रोड, गंगा नगर क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग व्यवसाय के लिए किया जा रहा है.
इस सूचना के आधार पर दल ने खरप रोड पर गंगा नगर 2 स्थित उदयराम पुरबिया की सिद्धेश्वर आईस्क्रीम फैक्ट्री में छापेमारी की. तब इस आईस्क्रीम फैक्ट्री में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग व्यवसाय के लिए किए जाने की बात उजागर हुई.
जिससे दल ने कार्रवाई करते हुए यहां से चार घरेलू गैस सिलेंडर, दो गैस सिगड़ी, दो लोहे की कढाई इस तरह कुल 48,500 का माल जब्त कर आरोपी के खिलाफ पुराना शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में पीआई विलास पाटिल और उनके दल के पुलिस कर्मियों ने की है.






