
3 को कुचलने वाला ट्रक चालक गुजरात से गिरफ्तार (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola News: राष्ट्रीय महामार्ग पर बोरगांव मंजू पुलिस थाना क्षेत्र के पैलपाडा के पास 21 अक्टूबर की रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे के आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया था। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। तकनीकी जांच और ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस ने आखिरकार आरोपी तक पहुंचकर उसे धर दबोचा।
सूत्रों के अनुसार, दिवाली की रात करीब 10 बजे धीरज सिरसाठ (35) और उनकी पत्नी अश्विनी सिरसाठ (30) अपने चारपहिया वाहन (क्र. एमएच 30 एबी 2006) से मानकी, तहसील कारंजा जा रहे थे। वाहन में तकनीकी खराबी आने के बाद उन्होंने यात्रा रद्द कर बोरगांव मंजू लौटने के लिए दूसरे वाहन चालक से संपर्क किया। इसी दौरान आरिफ खा अहमद खा (28) और अन्वर खा अब्दुल खा (25) भी मदद के लिए पैलपाडा के पास पहुंचे। तभी एक तेज़ रफ्तार अज्ञात ट्रक ने चारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में धीरज सिरसाठ, अश्विनी सिरसाठ और आरिफ खा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्वर खा गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और तकनीकी जांच के माध्यम से वाहन की पहचान करने का प्रयास शुरू किया। जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अनिल गोपाल, उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर लांडे, हेड कॉन्स्टेबल सचिन सोनटक्के, अक्षय देशमुख, शेखर कोद्रे, पंकज बोराखडे और गोपाल ठोंबरे की टीम ने गहन जांच कर मालवाहक ट्रक (क्र. WB 23 D 8306) को गुजरात से ट्रेस किया।
ये भी पढ़े: नागपुर: खतरे में कपास किसानों का भविष्य! मार्केट में नहीं मिल रहा मूल्य, सरकारी खरीदी केंद्र भी खाली
यह ट्रक कोलकाता से सूरत की ओर जा रहा था। पुलिस ने चालक अझरुद्दीन इंद्रिश मिया (निवासी कोलकाता) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। आगे की जांच बोरगांव मंजू पुलिस द्वारा की जा रही है।






