अकोला न्यूज
Akola News In Hindi: न्यू तापडिया नगर रेलवे ओवर ब्रिज का काम पिछले काफी लंबे समय से शुरू है। कुछ समय पूर्व आरओबी का काम काफी तेज गति से शुरू था । लेकिन फिलहाल काम की गति इतनी मंद है कि ऐसा लग रहा है कि जैसे आरओबी का काम ही रुक गया है।
आरओबी का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवाया जाए, ऐसी मांग न्यू तापडिया के लोग काफी लंबे समय से कर रहे हैं। न्यू तापडिया नगर क्षेत्र में हजारों लोग निवास करते हैं। न्यू तापडिया नगर इस समय शहर का एक विकसित क्षेत्र है। लेकिन इसका महत्व उस समय और भी अधिक बढ़ जाएगा, जब इस आरओबी का काम पूरा हो जाएगा।
इसलिए न्यू तापडिया नगर के लोगों का ध्यान इस ओर लगा हुआ है कि कब इस आरओबी का काम पूरा होता है। क्योंकि नियमित रूप से इस रेलवे गेट से हजारों लोग आवागमन करते हैं और लोगों को रेलवे गेट बंद रहने पर खड़े रहकर गेट खुलने का इंतजार करना पड़ता है। इस रेलवे गेट के अलावा अकोट फैल से भी आपातापा रोड से होते हुए न्यू तापड़िया नगर क्षेत्र में जाने का मार्ग है लेकिन यहां भी सड़क की हालत अच्छी नहीं है।
दर्यापुर रोड से जो रास्ता न्यू तापड़िया नगर के लिए जुड़ता है उसकी हालत खराब है। और तो और जठारपेठ,रामदास पेठ, राऊतवाड़ी, अमानखां प्लाट, गौरक्षण रोड आदि क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अकोट फैल होते हुए न्यू तापड़िया नगर जाना काफी दूर पड़ता है। इसलिए इस आरओबी का निर्माण कार्य तुरंत पूरा होना चाहिए ऐसा इस क्षेत्र के लोगों का कहना है। क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि कम से कम इस वर्ष के अंत तक इस आरओबी का काम पूरा हो जाएगा, कई बार तो इस रेलवे गेट पर लोगों को काफी लंबे समय तक रेलवे गेट खुलने का इंतजार करना पड़ता है। अकोला से मंबई के बीच कई ट्रेनें यहां से चलती हैं।
इसलिए रेलवे गेट बंद किए बिना यहां गुजारा नहीं है। इसलिए लोग चाहते है कि आरओबी का काम शीघ्र पूरा ही और आरओबी के ऊपर से आवागमन शुरू हो सके तथा लोगों को आवागमन में कोई तकलीफ न हो। फिलहाल लोगों की रेलवे गेट पर आवामगन के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है।
यह उल्लेखनीय है कि, यह आरोपी अकोला पूर्व विधान सभा क्षेत्र में आता है। इस आरओबी के निर्माण के लिए अकोला पूर्व क्षेत्र के भाजपा विधायक रणधीर सावरकर का महत्वपूर्ण योगदान है। उनके ही प्रयासों से इस आरओची का निर्माण कार्य शुरू हुआ है।
ये भी पढ़ें :- Yavatmal News: पालतू पशुओं पर मंडरा रहा महामारी का खतरा, 10.5 लाख मवेशी हेल्थ सर्विस से वंचित
इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी तथा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सांसद अनुप धोत्रे का भी पूरा सहयोग मिला है। इस आरओबी के निर्माण के लिए निधि प्राप्त होती रही है। लोगों का कहना है कि शीघ्र अतिशीघ्र और निधि प्रदान कर इस आरओबी का काम शीघ्र पूरा किया जाए, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को थोड़ी राहत मिल सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आरओबी की लागत शुरुवात में करीच 50 करोड़ भी अब निर्माण में देरी होने के कारण यह लागत बडकर करीब 87 करोड़ से अधिक हो गयी है।