चुनाव अधिकारी विश्वनाथ वडजे
Administration Ready For Elections: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अकोला जिले की 5 नगरपालिकाओं और 1 नगर पंचायत के चुनावों की घोषणा की गई है। इन चुनावों में कुल 142 पदों के लिए मतदान होगा। जिला सहआयुक्त एवं चुनाव अधिकारी डॉ. विश्वनाथ वडजे ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
डॉ. वडजे ने बातचीत में बताया कि चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से पहले ही जिला स्तर पर पूरी चुनावी यंत्रणा को सक्रिय कर दिया गया है। अब आगे की प्रक्रिया संबंधित नगरपालिका और नगर पंचायत स्तर पर संपन्न होगी।
मुर्तिजापुर, अकोला और बालापुर में उपविभागीय अधिकारी. बार्शीटाकली, तेल्हारा और हिवरखेड में तहसीलदार. सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में संबंधित नगरपालिकाओं के मुख्याधिकारी कार्यरत रहेंगे।
नगरपालिका: मुर्तिजापुर, अकोला, बालापुर, तेल्हारा, हिवरखेड. नगर पंचायत: बार्शीटाकली. पातुर: मामला न्यायप्रविष्ट होने के कारण फिलहाल चुनाव नहीं होंगे।
कुल पद: 142
मतदाता संख्या: महिलाएं – 1,10,014
पुरुष – 1,12,295,
कुल – 2,22,313
मतदान केंद्र: 247 संभावित केंद्र
ईवीएम और मतगणना: मतदान के बाद उसी दिन स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा की जाएगी और वहीं मतगणना होगी।
जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में एक से अधिक बार या अलग-अलग केंद्रों पर दर्ज हैं, उनके नाम के सामने दो स्टार दिए गए हैं। ऐसे मतदाताओं को एक विशेष फॉर्म भरकर यह तय करना होगा कि वे किस केंद्र पर मतदान करेंगे। इसके बाद ही उन्हें मतदान का अधिकार मिलेगा।
ये भी पढ़ें : शिंदे का विपक्ष पर हमला, बोले-बिहार में फिर से जंगलराज कायम करने की कोशिश, एनडीए की जीत का दावा
क्षेत्र पदों की संख्या
अकोट 35
मुर्तिजापुर 25
बालापुर 25
तेल्हारा 20
हिवरखेड 20
बार्शीटाकली 17