
ईवीएम मशीन (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Maharashtra Local Body Elections 2025: महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा की जा चुकी है। इसके तहत 2 दिसंबर को वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को रिजल्ट की घोषणा होगी। राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने कहा कि राज्य की 147 नगर पंचायतों में से 42 नगर पंचायत के लिए चुनाव होंगे।
बाकी 105 नगर पंचायतों का कार्यकाल अभी तक पूरा नहीं हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को 31 जनवरी 2026 तक सभी निकाय चुनाव को पूरा कराने की अंतिम समय-सीमा दी है। चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता भी तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।
राज्य चुनाव आयुक्त वाघमारे ने कहा कि आयोग ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर ली है। हमारी योजना सभी नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों को समयबद्ध और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है। हालांकि विपक्ष ने वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए इसे दुरुस्त करने की मांग की है। उनकी मांग है कि वोटर लिस्ट से फर्जी मतदाताओं को हटाने के बाद ही चुनाव कराए जाने चाहिए। चुनाव आयोग ने इन मांगों को दरकिनार करते हुए चुनाव की घोषणा कर दी है।
ये सारे चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम के जरिए कराए जाएंगे। इस चुनाव में वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट का प्रावधान नहीं होगा।
वोटरों की सुविधा के लिए कदम: वोटरों की सुविधा के लिए वेबसाइट में एक खोज यानी सर्च की सुविधा है जहां मतदाता अपना नाम और केंद्र खोज सकते हैं। मोबाइल ऐप के माध्यम से नाम और केंद्र खोजने की व्यवस्था है और इसमें उम्मीदवार के बारे में जानकारी भी उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें – Nagpur Chunav: BJP की अग्निपरीक्षा, दांव पर कांग्रेस की साख, सिर्फ 4 दिन होगा प्रचार! देखें शेड्यूल
27 – कोंकण
49 – नासिक
45 – अमरावती
52 – छत्रपति संभाजीनगर
55 – नागपुर
फर्जी मतदान रोकने के लिए चुनाव आयोग ने एक नया टूल बनाया है, जिसमें दो बार नाम वाला वोटर जब वोट देने जाएगा तो डबल स्टार लिख कर आएगा। मतदान अधिकारी उस मतदाता से संपर्क कर जानकारी हासिल करेंगे। साथ ही ऐसे मतदाता से डिक्लेरेशन लिया जाएगा ताकि वह दूसरी जगह मतदान न करे। महाराष्ट्र में विपक्ष लगातार फर्जी वोटरों का मुद्दा उठा रहा है।
राज्य चुनाव आयोग ने मतदाताओं की पारदर्शिता और सुविधा के लिए एक मोबाइल ऐप जारी करने की घोषणा भी की है। इस ऐप में उम्मीदवारों और मतदाताओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी। इन चुनावों के लिए 1 जुलाई की मतदाता सूची का उपयोग किया जाएगा। 1 जुलाई से 15 अक्टूबर तक कोई पूरक सूची नहीं होगी। इन चुनावों में पात्र मतदाताओं की संख्या 1.07 करोड़ है तथा 13,355 मतदान केंद्र होंगे।






