समाज कल्याण विभाग, फोटो- सोशल मीडिया
Baba Saheb Ambedkar Scheme Online: अकोला जिले से वंचित बहुजन युवा आघाड़ी (वीबीवायए) की राज्य कार्यकारिणी ने समाज कल्याण आयुक्त, पुणे को ज्ञापन सौंपकर स्वाधार योजना की आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की थी। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए समाज कल्याण विभाग ने परिपत्र जारी कर आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी है।
भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्वाधार योजना अनुसूचित जाति और नवबौद्ध वर्ग के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से इस योजना को ऑनलाइन पद्धति से लागू किया गया है, जिससे आवेदन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुलभ हुई है। अब इसकी पहुंच तहसील स्तर तक विस्तारित की गई है।
पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि 30 नवंबर थी, लेकिन विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों में देरी, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में तकनीकी समस्याएं और शैक्षणिक सत्र के विलंबित आरंभ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। इससे हजारों विद्यार्थियों को राहत मिलेगी और वे समय पर आवेदन कर सकेंगे।
वंचित बहुजन युवा आघाड़ी ने विद्यार्थियों की समस्याओं को सामने लाने में अहम भूमिका निभाई। संगठन के प्रदेश सदस्य अमित भुझ्गल, एड अफरोज मुल्ला, ऋषिकेश नागरे पाटिल और विशाल गवली ने इस मांग का समर्थन किया। उनकी पहल से विद्यार्थियों के हितों की रक्षा सुनिश्चित हुई।
यह भी पढ़ें: नागपुर जिले में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, जनता के सामने नतमस्तक बावनकुले, यूबीटी-NCP-SP के उड़े होश
स्वाधार योजना की आवेदन तिथि बढ़ने से अनुसूचित जाति और नवबौद्ध वर्ग के विद्यार्थियों को बड़ा लाभ मिलेगा। यह निर्णय न केवल तकनीकी अड़चनों को दूर करेगा बल्कि शिक्षा के अधिकार को भी सशक्त बनाएगा।