Prakash Ambedkar Claims Bjp Dominance Will End In Maharashtra Municipal Elections 2026
‘महाराष्ट्र में बीजेपी का वर्चस्व होगा खत्म’, प्रकाश आंबेडकर की बड़ी भविष्यवाणी, BMC पर किया ये बड़ा दावा
Prakash Ambedkar: वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने दावा किया है कि महाराष्ट्र निकाय चुनाव भाजपा के 10 साल के वर्चस्व को समाप्त कर देंगे और राज्य में बहुदलीय व्यवस्था की वापसी होगी।
वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने पत्नी संग अकोला में किया मतदान (सोर्स: सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
Prakash Ambedkar On BJP: महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के लिए हो रहे मतदान के बीच वंचित बहुजन आघाडी (VBA) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने एक बड़ा राजनीतिक बयान दिया है। अकोला में अपना वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये चुनाव राज्य की भविष्य की राजनीति के लिए निर्णायक साबित होंगे और किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा।
भाजपा के 10 साल के वर्चस्व पर प्रहार
महाराष्ट्र में गुरुवार को चुनावी सरगर्मी तेज रही, जहां मुंबई, पुणे, नागपुर और अकोला सहित कुल 29 महानगर पालिकाओं के लिए मतदान हुआ। इसी कड़ी में वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख और डॉ. बी.आर. आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर अपनी पत्नी अंजली आंबेडकर के साथ अकोला में मतदान करने पहुंचे। वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। आंबेडकर ने दावा किया कि यह चुनाव पिछले 10 वर्षों से चले आ रहे भाजपा के राजनीतिक वर्चस्व को पूरी तरह “समाप्त” कर देगा।
Anju and I exercised our right to vote in Akola.In a democracy, every voice matters.
This time, citizens are using that power to hold inefficient leadership accountable.Despite repeated attempts to divert attention from local issues and questions, voters in Maharashtra have… pic.twitter.com/mZead6fyPI— Prakash Ambedkar (@Prksh_Ambedkar) January 15, 2026
एकदलीय बनाम बहुदलीय व्यवस्था की जंग
प्रकाश आंबेडकर ने चुनावी रुझानों का विश्लेषण करते हुए कहा कि वे इन चुनावों पर बहुत बारीकी से नजर रख रहे हैं। उनके अनुसार, भाजपा देश और राज्य में एक ऐसी व्यवस्था थोपना चाहती है जहां केवल एक ही दल का शासन हो, लेकिन महाराष्ट्र की जनता इस एकदलीय विचार के खिलाफ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मतदाता इस बार बहुदलीय व्यवस्था को प्राथमिकता दे रहे हैं, जो लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है।
सबसे महत्वपूर्ण भविष्यवाणी करते हुए आंबेडकर ने कहा कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) सहित राज्य के किसी भी नगर निकाय में इस बार कोई भी एक पार्टी पूर्ण रूप से सत्ता हासिल नहीं कर पाएगी। इसका अर्थ है कि चुनाव परिणाम त्रिशंकु या गठबंधन की राजनीति की ओर इशारा कर रहे हैं। गौरतलब है कि मुंबई में प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी (VBA) ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है, जो समीकरणों को और अधिक रोचक बना रहा है।
लोकतंत्र के लिए सकारात्मक संकेत
चुनावों के दौरान अक्सर धन-बल के दुरुपयोग की खबरें आती हैं। इस पर टिप्पणी करते हुए प्रकाश आंबेडकर ने बताया कि कई जगहों पर पैसे बांटने की घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि, उन्होंने एक उत्साहजनक बदलाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब मतदाता खुद ऐसे भ्रष्ट तत्वों को भगा रहे हैं। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए एक बेहद “सकारात्मक संकेत” बताया, जहाँ नागरिक जागरूक होकर प्रलोभनों को नकार रहे हैं।
Prakash ambedkar claims bjp dominance will end in maharashtra municipal elections 2026