अकोला न्यूज
Akola News In Hindi: अकोला महानगरपालिका क्षेत्र की बढ़ती जनसंख्या और सीमा वृद्धि को देखते हुए शहर की अग्निशमन व्यवस्था को अधिक सशक्त बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
सरकार के आदेशानुसार मनपा के चार अलग-अलग जोन में नए अग्निशमन केंद्र स्थापित किए जाने की योजना बनाई गई है। हालांकि, यह प्रस्ताव अभी तक सरकारी स्तर पर मंजूरी की प्रतीक्षा में धूल फांक रहा है। विशेष बात यह है कि इन केंद्रों के लिए स्थान पहले ही निर्धारित कर लिया गया है।
डीपी प्लान के अंतर्गत पूर्व विभाग में लोणी रोड, पश्चिम विभाग में निजामपुर, उत्तर विभाग में उमरी और दक्षिण विभाग में शिवापुर में अग्निशमन केंद्रों की स्थापना को स्वीकृति मिल चुकी है। अब केवल सरकार से निधि प्राप्त होने की प्रतीक्षा है। शहर में 6 से 7 मंजिला इमारतों का निर्माण तेजी से हो रहा है, विशेष रूप से मध्यवर्ती और सीमा वृद्धि क्षेत्रों में। ऐसे में अग्निशमन सेवाओं का विस्तार अत्यंत आवश्यक हो गया है।
मनपा ने इस दिशा में सरकार से कई बार पत्राचार किया है। प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन वित्तीय सहायता अब तक नहीं मिली है। इन नए केंद्रों के निर्माण के बाद शहर में कुल 5 अग्निशमन कार्यालय कार्यरत होंगे। वर्तमान में शहर का क्षेत्रफल तो बढ़ गया है, लेकिन सेवाओं में अपेक्षित वृद्धि नहीं हुई है। अग्निशमन विभाग की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है क्षेत्र बढ़ा है, लेकिन अग्निशमन वाहनों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई।
ये भी पढें :-
हाल ही में 8 नए अग्निशमन वाहनों को मंजूरी मिली है, जिनमें 3 मिनी फायर ब्रिगेड वाहन, 1 बहुउद्देशीय वाहन और 28 टन क्षमता वाला 1 जल टैंकर शामिल है। इसके अलावा महाराष्ट्र अग्निशमन सेवा संचालनालय, मुंबई द्वारा 5 अतिरिक्त वाहनों की खरीद के लिए योजना स्वीकृत की गई है, जिनमें 16 टन क्षमता वाले वाहन शामिल होंगे। मनपा प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि सरकार से शीघ्र ही निधि प्राप्त होगी, जिससे प्रस्तावित केंद्रों का निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सकेगा।