अकोला न्यूज
Akola News In Hindi: पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में हो रही लगातार भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ है। इसी पृष्ठभूमि में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के पदाधिकारियों ने सोमवार को अकोला से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निवेदन दिया।
यह निवेदन निवासी उप जिलाधिकारी विजय पाटिल के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा गया तथा इसकी प्रति ई-मेल द्वारा भी भेजी गई। निवेदन में कहा गया है कि विदर्भ, मराठवाड़ा और पश्चिम महाराष्ट्र की नदियां-नाले उफान पर हैं। लाखों एकड़ खेती पानी में डूब गई है, जिससे सोयाबीन, कपास, मक्का, तुअर समेत खरीफ की फसलों का अपार नुकसान हुआ है। कई किसानों का पशुओं का चारा, गोठों का सामान, घर-गृहस्थी की वस्तुएं बह गई हैं। कई किसानों के घर भी पूरी तरह नष्ट हो गए हैं।
ऐसे में किसानों पर भुखमरी की स्थिति आ खड़ी हुई है। किसानों को तुरंत मदद मिले, इसके लिए निवेदन में मांगें की गई हैं कि, नुकसान ग्रस्त क्षेत्रों का तुरंत पंचनामा कर नुकसान का ईमानदारी से आकलन किया जाए। प्रति हेक्टेयर 50 हजार रु। की आर्थिक सहायता सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की जाए। कर्जमाफी अथवा कर्ज स्थगन घोषित किया जाए। पशुओं के लिए चारा व दवाइयों की व्यवस्था की जाए। बाढ़ प्रभावितों को आश्रय, अनाज व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए। भविष्य में आपदाओं से बचने के लिए ठोस जलनिकासी योजना बनाई जाए।
ये भी पढ़ें :- Amravati News: अमरावती में बड़ा पकड़ा गया गुटखा कांड, 15.42 लाख का माल जब्त
इस निवेदन पर राकांपा महानगराध्यक्ष रफिक सिद्दीकी, प्रदेश संगठन सचिव जावेद जकरिया, कार्याध्यक्ष सैयद यूसुफ अली, देवा ताले, पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष महेमुद खान पठान के हस्ताक्षर हैं। इस अवसर पर सुनील वनारे, मिलिंद गवई, पापाचंद पवार, एड संदीप तायडे, बाबासाहेब घुमरे, आनंद वेराले, शेख रमजान, अन्सार अली, मोहम्मद साफिक उर्फ पप्पु भाई, रजिक इंजीनियर, अल्ताफ खान, चंदू भाई चांद खां, नरेंद्र देशमुख, भाऊराव साबले, वसिम खान, रमेश नाईक, सोहेल खतीब, अमन घरडे समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।