वोटर लिस्ट (सोर्स: सोशल मीडिया)
Double Voters In Akola Elections: अकोला जिला परिषद और महानगरपालिका के बाद अब नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव क्षेत्रों में 1,946 संभावित डबल मतदाता होने की जानकारी सामने आई है। आगामी 2 दिसंबर को होने वाले मतदान में इन डबल मतदाताओं के कारण प्रशासन के सामने डबल मतदान रोकने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
सर्वोच्च न्यायालय ने 6 मई को ओबीसी आरक्षण याचिका पर निर्णय सुनाने के बाद जिला परिषद, पंचायत समिति, महानगरपालिका, नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों का मार्ग प्रशस्त किया था। इसके बाद प्रशासन ने चुनावी तैयारियां शुरू कीं। पहले जिला परिषद चुनाव घोषित होने की संभावना थी, लेकिन सबसे पहले नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव घोषित हुए।
2022 से चुनाव की प्रतीक्षा कर रहे नगर परिषद व नगर पंचायतों में अब चुनावी वातावरण देखने को मिल रहा है। 10 नवंबर को नॉमिनेशन पेपर दाखिल करना शुरू हुआ। नॉमिनेशन पेपर वापस लेने की डेडलाइन 21 नवंबर को खत्म हो गई।
यह भी पढ़ें:- नागपुर मनपा का महासंग्राम: प्रभाग 6 में निधि की लड़ाई, इस बार कौन मारेगा बाजी?
26 नवंबर को चुनाव चिन्ह बांटे जाने के बाद, कैंपेन ने रफ्तार पकड़ ली है। बड़ी पॉलिटिकल पार्टियों ने तो पहले ही कैंपेन शुरू कर दिया था, अब इंडिपेंडेंट्स ने भी कैंपेन शुरू कर दिया है। अब कैंपेन ने रफ्तार पकड़ ली है और जहां पॉलिटिकल पार्टियां ज्यादा से ज्यादा वोटर्स को अट्रैक्ट करने की होड़ में हैं, वहीं डुप्लीकेट वोटर्स का मामला सामने आ गया है।
अभी सभी नगर परिषद, नगर पंचायत इलाकों में 1,946 डुप्लीकेट वोटर हैं, और यह संख्या संभावित है। जल्द ही आखिरी संख्या की घोषणा की जाएगी। जिले में सदस्य पद के लिए 142 स्थान हैं, और नगराध्यक्ष पद के लिए छह स्थान हैं।