
Police Complaint Akola (सोर्स: नवभारत)
Murtizapur Crime News: मुर्तिजापुर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत अकोली जहागीर में दोपहर 2 बजे ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। सभा के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी लक्ष्मण चूडे ने विषय पत्रिका का वाचन किया। इसी बीच कुछ ग्रामस्थों ने विषय पत्रिका में दर्ज न होने वाले मुद्दों पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया। इस दौरान अधिकारी को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई और उनके साथ मारपीट की गई।
यह घटना अत्यंत निंदनीय बताते हुए महाराष्ट्र राज्य ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन (DNE-136), तहसील शाखा मुर्तिजापुर, जिला अकोला ने तीन निषेध व्यक्त किया है। संगठन ने समूह विकास अधिकारी, पंचायत समिति, मुर्तिजापुर तथा माना पुलिस स्टेशन के थानेदार को निवेदन देकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें:- अकोला पुलिस की बड़ी कामयाबी: चोरी के दो मामलों का पर्दाफाश, करीब 8 लाख का माल जब्त
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष देवानंद डोंगरे, सचिव सुनील मानकर, अर्चना कथलकर, सोनल ढाकरे, शीतल उंबरकर, भारती ढुके, अनिल निंबोकार, बालू भोरकडे, भारत भोरकडे, संदीप हेंगड, प्रतिभा गावंडे, प्रीती भड, संदीप शिरसाट, महेंद्र मुंडे, समीर शर्मा, सतीश भगत, सोनल डाबेराव सहित तहसील के सभी ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित थे। संगठन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।






