महाराष्ट्र कांग्रेस उपाध्यक्ष हिदायतुल्लाह पटेल, फोटो- सोशल मीडिया
Hidayatullah Patel Murder: महाराष्ट्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष और अकोला के प्रमुख नेता हिदायतुल्लाह पटेल की अकोला जिले के मोहाला गांव में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। मस्जिद से नमाज पढ़कर निकलते समय उन पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए गए। इस घटना ने आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले राजनीतिक माहौल गरमा दिया है।
महाराष्ट्र की राजनीति से एक स्तब्ध करने वाली खबर सामने आई है, जहाँ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हिदायतुल्लाह पटेल की हत्या कर दी गई है। घटना मंगलवार की है, जब पटेल अपने पैतृक गांव मोहाला (अकोट तालुका) की जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान आरोपी उबेद खान (उर्फ कालू खान) ने उन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी ने पटेल की गर्दन और सीने पर कई वार किए, जिससे वे खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े। उन्हें तत्काल अकोट और फिर गंभीर स्थिति में अकोला के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ बुधवार सुबह आईसीयू में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमले के कुछ घंटों के भीतर ही 22 वर्षीय आरोपी उबेद खान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हत्या के पीछे की जो वजह सामने आई है, वह पुरानी पारिवारिक रंजिश और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का मिश्रण है। आरोपी ने कबूल किया है कि उसे संदेह था कि साल 2019 में उसके परिवार के एक सदस्य की मौत के पीछे पटेल का गुट शामिल था। इसके अलावा, आरोपी का मानना था कि करीबी रिश्तेदार होने के बावजूद हिदायतुल्लाह पटेल उसकी राजनीतिक प्रगति में बाधा बन रहे थे।
हिदायतुल्लाह पटेल अकोला जिले में कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा थे। वे 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे। उनकी मौत की खबर फैलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई और स्थानीय निकाय चुनावों से ठीक पहले राजनीतिक तनाव चरम पर पहुंच गया है। अकोला के एसपी अर्चित चंदक ने बताया कि मोहाला और अकोट क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि क्या इस हत्याकांड के पीछे कोई बड़ी साजिश शामिल है।
यह भी पढ़ें: मुआवजा नहीं, सुरक्षा दो! रामटेक में बाघ के हमले में महिला की मौत, वन विभाग के खिलाफ आज ‘हल्ला बोल’
इस जघन्य हत्या के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अन्य संभावित संदिग्धों की तलाश जारी है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है, क्योंकि पटेल के समर्थकों में इस घटना को लेकर भारी गुस्सा है।