सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (सौजन्य-IANS)
Imran Pratapgarhi Akola Speech: अ.भा. कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि वर्तमान समय में भाजपा अंग्रेजों के समान ही लोगों के साथ व्यवहार कर रही है। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि देश की आजादी के आंदोलन के दौरान भाजपा के नेताओं के मातृ संगठन के नेता अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर कह रहे थे कि इस आंदोलन को कुचल देना चाहिए।
जो व्यवहार इस समय हमारे देश में भाजपा की सरकारें कर रही है ऐसा ही व्यवहार अंग्रेज किया करते थे। उन्होंने अपनी कुछ पंक्तियां सुनाते हुए कहा कि, जो हर जालिम से टकराएगी वह आंधी बनाउंगा, नये अंग्रेज आएंगे नया गांधी बनाऊंगा। उन्होंने कहा कि, जिस तरह से आज लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं, देश के अलग अलग राज्यों में जिसके कारण लोगों को काफी तकलीफ हो रही है, यह अंग्रेजों के समान व्यवहार नहीं है तो क्या है।
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी के मामले को लेकर वहां पर हमारी जनता सड़कों पर उतरी है। वो कौन सा वीआईपी था जिसको ट्रिटमेंट देने के नाम पर उस बच्ची की हत्या कर दी गयी। क्या इसका जवाब भाजपा सरकार देगी। लोग भाजपा सरकार से इस बात का जवाब चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता सब समझ गयी है।
उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र में चाहे अकोट हो या परली हो कहीं भाजपा और एमआईएम का अलायंस हो रहा है तो कहीं शिंदे गुट और एमआईएम का अलायंस हो रहा है। यह देखते हुए तो मैं यह कह सकता हूं भाजपा और एमआईएम इन दोनों के मिले जुले चैलेंज का सामना कांग्रेस पूरी ताकत से कर रही है।
उन्होंने कहा कि, हम और हमारी पार्टी महात्मा गांधी को मानने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि, जब कांग्रेस को पता चला कि अंबरनाथ में हमारे पार्षदों ने स्थानीय स्तर पर कोई अनुचित गठबंधन किया है जानकारी मिलते ही कांग्रेस ने उन पार्षदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
यह भी पढ़ें – 50 साल तक नहीं टूटेंगी सड़कें, पश्चिम नागपुर में नितिन गडकरी का बड़ा दावा, पेश किया विकास का रिपोर्ट कार्ड
एमआईएम के नेता है या और भी कोई आएं अकोला गंगा जमुनी तहजीब का शहर है, यह यहां से कांग्रेस के साजिद खान पठान विधायक हैं, वे मंदिर और ऊर्दू घर दोनों के लिए निधि उपलब्ध करवाते हैं। मनपा में कांग्रेसी पार्षदों के चुन कर आने के बाद लोगों पर मनपा का टैक्स लादा नहीं जाएगा, लोगों को 24 घंटे पीने के लिए पानी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि, राजनीति में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है, हैदराबाद में एमबीटी के अमजदउल्ला पर हमला हो या इम्तियाज जलील पर हमला हो राजनीति में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है, मैं हिंसा के खिलाफ हूं। अवसर पर विधायक साजिद खान पठान, वजाहत मिर्जा, डा. प्रशांत वानवाड़े, प्रकाश तायड़े, कपिल रावदेव, मोहम्मद यूसुफ, मनीष मिश्रा, गुड्डू पठान आदि उपस्थित थे।