झोपड़पट्टिवासी विरोध प्रदर्शन (सौ. नवभारत )
Akola News In Hindi: शहर के झोपड़पट्टीवासियों का मुद्दा केवल निवास का नहीं, बल्कि उनके जीवन, सम्मान और भविष्य से जुड़ा हुआ है। इस गंभीर विषय पर सरकार ने समय-समय पर योजनाएं बनाई और निर्णय लिए, लेकिन इनका लाभ वास्तविक रूप से झोपड़पट्टीधारकों तक नहीं पहुंच पाया।
इसी असमानता के खिलाफ आवाज उठाने के लिए मंगलवार को अकोला विकास संघर्ष मंच के नेतृत्व में सैकड़ों झोपड़पट्टीवासी जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष मोर्चा लेकर पहुंचे। गांधी जवाहर बाग से शुरू हुआ यह मोर्चा पंचायत समिति मार्ग से होते हुए घोषणाओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचा।
मोर्चे का नेतृत्व दत्ता भिसे, नीलू सराटे, सुरेश लुले, समाजसेवक गजानन हरणे, साधना खिल्लारे, डा। राजकुमार रंगारी, पंचफुला मोरे, संजय राऊत, वंदना कांबले, पूजा खंडारे, पंकज काले, संध्या जोशी, पिरु शेख, मलंग गवली, राजू तायडे, प्रकाश शिरसाट और शंकर इंगोले सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि झोपड़पट्टीवासियों को केवल अस्थायी छत नहीं, बल्कि स्थायी मालिकाना हक मिलना चाहिए। निवास हर नागरिक का मूलभूत अधिकार है और योजनाओं की केवल कागजी अमल पर नहीं, बल्कि वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित होनी चाहिए।
इसी मांग को बुलंद करने के लिए यह मोर्चा निकाला गया। इस अवसर पर मनपा आयुक्त और जिलाधिकारी को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया और जल्द कार्रवाई की मांग की गई। अकोला विकास संघर्ष मंच ने सूचना दी है कि यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन को और तीव्र किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- Akola में ट्रैफिक ने तोड़ी हदें! टॉवर से उमरी रोड तक दो घंटे जाम, प्रशासन बेपरवाह