कम से कम अस्थायी पार्किंग की आवश्यकता (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola News: अकोला शहर में पिछले काफी समय से दुपहिया और चौपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था न होने से लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। इन त्यौहारों के मौसम में तो लोगों को पार्किंग के लिए काफी तकलीफ हो रही है। पिछले दिनों मनपा ने कुछ स्थानों पर पार्किंग जोन घोषित किए थे। लेकिन फिलहाल बाजारपेठ में पार्किंग व्यवस्था की काफी कमी है। मुख्य बाजारपेठ क्षेत्र जिसमें महात्मा गांधी रोड, जैन मंदिर रोड, ओपन थिएटर रोड, तिलक रोड, पुराना कपड़ा बाजार, नया कपड़ा बाजार, कोठड़ी बाजार, किराणा बाजार आदि मुख्य बाजारपेठ क्षेत्रों में त्यौहारों का मौसम देखते हुए पार्किंग की व्यवस्था बहुत जरूरी है।
लोग यदि इन मार्गों पर अपना दुपहिया वाहन खड़ा कर के किसी प्रतिष्ठान में खरीदी करने जाते हैं तो उनका ध्यान अपने वाहन की ओर लगा रहता है। रतनलाल प्लाट मुख्य मार्ग पर कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था ही नहीं है। हाल ही में जो पार्किंग जोन घोषित किए गए हैं, उनमें भी यदि आप वाहन खड़ा करते हैं तो आपको जहां काम है वहां जाने के लिए काफी दूर तक पैदल चलना पड़ता है।
इस बारे में मनपा आयुक्त डॉ.सुनील लहाने से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि, मुख्य बाजारपेठ क्षेत्र में कहीं भी इतनी जगह नहीं है जहां अलग से इन त्यौहारों के मौसम में पार्किंग की व्यवस्था की जाए। फिर भी इस बारे में पुलिस विभाग के साथ चर्चा कर के इन त्यौहारों के समय पार्किंग का कुछ न कुछ अस्थायी हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। फिर भी कुछ स्थानों पर मनपा द्वारा पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। इन त्यौहारों के मौसम के समय अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था हेतु मनपा प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़े: Akola: न्यायपालिका का अपमान बर्दाश्त नहीं, Supreme Court परिसर की घटना पर NCP का जोरदार विरोध
भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के उपाध्यक्ष रामप्रकाश मिश्रा से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि, इन त्यौहारों के मौसम में बाजारपेठ क्षेत्रों में काफी भीड़ हो रही है। मनपा का काम है कि, बाजारपेठ क्षेत्रों में खरीदी के लिए आनेवाले लोगों, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को असुविधा ने हो तथा वे अपने वाहन खड़े कर सकें ऐसी अस्थायी व्यवस्था मनपा द्वारा की जानी चाहिए। जिससे लोगों को बाजारपेठ क्षेत्रों में राहत मिल सकें। इस ओर मनपा प्रशासन ने ध्यान देना चाहिए।