Akola में दीपावली-भाई दूज पर बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ (सौ. सोशल मीडिया )
Akola News: इस समय सभी जगह दीपावली की छुट्टियां शुरू हैं। उस पर गुरूवार को भाई दूज का त्यौहार मनाया गया। हर वर्ष दीपावली और भाई दूज के अवसर पर एसटी बसों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा सकती है।
इन त्योहारों के मौसम में नये एसटी बस स्टैंड पर यात्रियों की विशेष रूप से बहनों की भारी भीड़ देखी गयी। दीपावली के त्यौहार के बाद बड़ी संख्या में बहने भाई दूज के लिए अपने मायके जाती हैं। शायद इसी कारण से एसटी बस स्टैंड पर महिलाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।
जब तक शालाओं में अवकाश है इसी तरह की भीड़ बस स्टैंड पर रहेगी ऐसी स्थिति है। इसी कारण से महाराष्ट्र राज्य एसटी महामंडल ने सप्ताह भर तक अधिक बसें चलाने का नियोजन किया है।
इसी तरह दीपावली के त्यौहार के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग जो दूसरे शहरों में हैं अपने शहर वापस लौटते हैं। इस कारण भी एसटी बसों में भीड़ बढ़ जाती है। इसी तरह बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ दीपावली के अवकाश में किसी तीर्थ स्थान या पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए जाते हैं। शायद इन्हीं सब मुद्दों के कारण एसटी बसों में भीड़ देखी जा रही है।
बड़ी संख्या में लोग एसटी बसों में कुछ समय पहले ही अपना रिजर्वेशन करवा लेते हैं। इसी तरह एसटी महामंडल द्वारा अकोला से नागपुर, पुणे, छत्रपति संभाजी नगर तथा शनिशिंगनापुर जाने के लिए अधिक बसें शुरू की गयी हैं। यह उल्लेखनीय है कि एसटी बसों के किराए में महिलाओं के लिए 50 प्रश की छूट रखी गयी है। इसी कारण एसटी बसों की सुरक्षित यात्रा महिलाओं की पहली पसंद रहती है।
स्थानीय नये एसटी बस स्टैंड से जलगांव, छत्रपति संभाजी नगर, पुणे, अकोट, अमरावती, खामगांव, चिखली, शेगांव मार्ग पर चलने वाली एसटी बसों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी तरह पुराने एसटी बस स्टैंड से जिले के उगवा, चोहट्टा बाजार, तेल्हारा, दर्यापुर, पातुर की ओर आने जाने वाली एसटी बसों में काफी भीड़ देखी जा रही है। इन दोनों एसटी स्टैंड पर पुलिस द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसी तरह निजी ट्रैवल्स कंपनी द्वारा नीमवाड़ी क्षेत्र में स्थित लक्जरी बस स्टैंड इसी तरह रामलता बिजनेस सेंटर से निजी लक्जरी बसें चलती है। यहां भी निजी लक्जरी बसों में काफी भीड़ देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें :- Akola में पंचायत व जिला परिषद चुनाव की तैयारियां तेज, राजनीतिक माहौल गरमाया
एसटी बसों द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए एसटी बसों की अधिक फेरियों का नियोजन किया गया है। इसी तरह इस बार त्यौहारों के समय 10 प्रश की किराया वृद्धि नहीं की गयी है। एसटी बसों की यात्रा में कई तरह की सहूलियत लागू है। जिसमें महिलाओं के लिए किराए में 50 प्रश की छूट इसी तरह 75 वर्ष से अधिक उम्र के ज्येष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा है। इसी तरह हर दिन यात्रा करने वालों के लिए मासिक पास की सुविधा है, दिव्यांगों के लिए भी सुविधा है। इन सभी सुविधाओं का लाभ बड़ी संख्या में यात्री ले रहे हैं।
-पवन लाजुरकर, विभागीय यातायात अधिकारी, एसटी महामंडल, अकोला।