(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Balapur Municipal Election Results: अकोला जिले की बालापुर नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी डॉ. आफरीन परवीन मोहम्मद ने शानदार विजय हासिल की। उन्होंने नगर विकास आघाड़ी की खतीब रजिया बेगम सैयद नातिकोद्दीन को पराजित करते हुए नगराध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। डॉ. आफरीन को कुल 12,744 मत मिले, जबकि मुकाबला बेहद कड़ा रहा।
नगराध्यक्ष पद के लिए कुल पांच उम्मीदवार मैदान में थे। कांग्रेस, नगर विकास आघाड़ी और एमआईएम के बीच त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिला। इस संघर्ष में कांग्रेस ने भारी मतों से जीत दर्ज कर अपनी ताकत साबित की।
बालापुर नगर परिषद चुनाव में महाविकास आघाड़ी के घटक दलों ने कांग्रेस को समर्थन दिया। इसी कारण शिवसेना (उबाठा गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। इस रणनीति ने कांग्रेस को नगराध्यक्ष पद पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
नगर परिषद में कुल 25 सदस्य पदों के लिए चुनाव हुआ। कांग्रेस ने नगराध्यक्ष पद के साथ-साथ पार्षद पदों पर भी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। विजयी पार्षदों में नुमेश आफरीन अब्दुल रहीम, मोहम्मद अक्रम शेख इमाम, रुखसाना परवीन अब्दुल एजाज, मेहरुनिसा गुलाम मुस्तफा, अब्दुतल्हा अन्सारी, समिया सवर मोहम्मद अय्याज हुसेन अन्सारी, हिना कौसर मोहम्मद सऊद और सालहा अजुम शाहिद परवेज खान शामिल हैं।
शिवसेना (उबाठा गुट), नगर विकास आघाड़ी, भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी कुछ सीटों पर जीत दर्ज की। भाजपा की रुपल गुजराती, शिवसेना के अर्पिता उमाले और बलविर सिंह खोरिया, नगर विकास आघाड़ी के संजय उमाले और अन्य उम्मीदवार विजयी रहे।
यह भी पढ़ें: Pune News: जाम, जलभराव और झोपड़पट्टी की परेशानी,‘सेंट्रल पुणे’ की अनसुनी कहानी
बालापुर नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस ने नगराध्यक्ष पद पर कब्जा जमाते हुए अपनी राजनीतिक ताकत को मजबूत किया। महाविकास आघाड़ी के समर्थन और पार्षद पदों पर मिली सफलता ने कांग्रेस को स्थानीय स्तर पर मजबूती प्रदान की है। इस जीत ने अकोला जिले की राजनीति में कांग्रेस की स्थिति को और सुदृढ़ किया है।