बदरीले मौसम से रबी की बुवाई में देरी (फाइल फोटो)
बेमौसम बारिश और बदरीले मौसम से रबी फसलों की बुवाई में देरी हो रही है। खेतों में अधिक नमी के कारण किसान बोआई शुरू नहीं कर पा रहे हैं, जबकि कृषि विभाग ने 1.58 लाख हेक्टेयर का लक्ष्य रखा है।
ये भी पढ़ें : खेसारी लाल के बयान पर विहिप प्रवक्ता का पलटवार, श्रीराज नायर बोले- उन्हें राजनीति की समझ नहींं
किसान तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेमंत देशमुख का कहना है कि, इस वर्ष अतिवृष्टि के कारण किसानों की खरीफ फसलों का भारी नुकसान हुआ है जिसमें सोयाबीन, कपास और तुअर की फसलें शामिल हैं. सरकार द्वारा अतिवृष्टि से जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है, उन किसानों को नुकसान भरपाई भी दी गयी है लेकिन किसानों का जितना नुकसान हुआ है उस तुलना में नुकसान भरपाई काफी कम है. उस पर जब किसानों ने सोयाबीन की कटाई की उसके बाद अक्टूबर माह में फिर से हुई बेमौसम बारिश के कारण कई क्षेत्रों में किसानों की काटी गयी सोयाबीन की फसल भीगने से एक बार फिर उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ा. इसी तरह इस बेमौसम बारिश ने कपास की चुनवाई की गति भी धीमी कर दी और कपास की फसलों को भी हानि पहुंची है. इसी तरह कई क्षेत्रों में सोयाबीन और कपास की क्वालिटी भी खराब हुई है.