अकोला न्यूज
Akola News: अकोला जिले में वंचित बहुजन युवा आघाड़ी के महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव राजेंद्र पातोडे के बेटे यश पातोडे (25) पर कपिलवस्तु नगर, आज़ाद कॉलोनी में एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी सूरज इंगोले (29) ने घर के सामने अचानक हमला किया, जिससे यश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही राजेंद्र पातोडे के समर्थक घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित होकर इंगोले परिवार के घर में तोड़फोड़ की तथा चारपहिया वाहन को जलाने का प्रयास किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए खदान पुलिस स्टेशन और स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया।
पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया और दोनों पक्षों पातोडे तथा इंगोले की शिकायतों के आधार पर परस्पर विरोधी मामले दर्ज किए हैं। इस प्रकरण की जांच खदान पुलिस स्टेशन के निरीक्षक मनोज केदारे द्वारा की जा रही है। यह घटना क्षेत्र में तनाव का कारण बनी हुई है, और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई सतर्कता से की जा रही है।
यह भी पढ़ें – चौथे श्रेणी का दर्जा पाने की लगी होड़, राजस्व सेवकों का संघर्ष तेज, 12 से कामबंद आंदोलन का ऐलान
अकोला जिले में अवैध गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत उरल पुलिस ने हातरूण गांव में देशी शराब की अवैध बिक्री पर कार्रवाई करते हुए 2,880 रु. मूल्य की सामग्री जब्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजय जंजालकर नामक व्यक्ति हातरूण-टाकली रोड के किनारे झाड़ियों के पास अवैध रूप से देशी शराब बेच रहा था। इस सूचना के आधार पर उरल पुलिस स्टेशन के प्रभारी एपीआई पंकज कांबले के नेतृत्व में छापा मारा गया।
कार्रवाई के दौरान आरोपी से 2,880 रु. का माल बरामद किया गया और उसके खिलाफ महाराष्ट्र शराब प्रतिबंध अधिनियम की धारा 65(ई) के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में एपीआई पंकज कांबले के साथ एएसआई झाकर्डे, पुलिस कर्मचारी रघुनाथ नेमाडे, हवलदार मेहमूद खान और चालक शुभम बोडखे शामिल थे। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत ऐसे अवैध धंधों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।