
एसटी बस (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Akola News: इस वर्ष नवंबर के अंत तक एसटी महामंडल के अकोला विभाग को 10 करोड़ रु। का लाभ हुआ है। यह जानकारी एक विशेष साक्षात्कार में एसटी महामंडल के अकोला विभाग के विभाग नियंत्रक विलास राठोड़ ने दी। पूछने पर उन्होंने बताया कि, अब तक 18 ई-बसें आ गयी हैं। शहर में कौलखेड़ क्षेत्र में ई बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन का काम पूरा हो गया है।
उन्होंने बताया कि, वाशिम तथा कारंजा लाड़ में चार्जिंग स्टेशन का काम तेज गति से शुरू है। इसी तरह अकोट में भी चार्जिंग स्टेशन निर्माण किया जाएगा। कुल 70 ई बसों की डिमांड की गयी है। चार्जिंग स्टेशनों के काम पूरे होते ही और भी ई बसें आएंगी। पूछने पर उन्होंने जानकारी दी कि, अकोला विभाग के लिए पिछले कुछ समय में 50 से 60 नई एसटी बसें और आ गयी हैं।
पूछने पर उन्होंने बताया कि, सन 2026 नए वर्ष में एसटी महामंडल के अकोला विभाग के अंतर्गत वाशिम, रिसोड, मालेगांव तथा बोरगांव मंजू में एसटी बस स्टैंड की नई इमारतों का काम पूरा हो जाएगा। इस तरह सभी स्थानों पर एसटी बस स्टैंड की नई इमारतें खड़ी हो जाएंगी। इन सभी स्थानों पर इमारतों का काम शुरू है।
पूछने पर उन्होंने जानकारी दी कि, कोरोना काल में अकोला विभाग के अंतर्गत कई स्थानों की एसटी बसें बंद हो गयी थीं लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं है, एसटी महामंडल ने तय किया है कि, जहां रास्ता वहां बस इसके अंतर्गत अभी ऐसा कोई गांव नहीं है जहां एसटी बस न जा रही हों।
यह भी पढ़ें – अजित को अकेला नहीं छोड़ेंगे पवार! पुणे में साथ लड़ने की तैयारी, NCP नेताओं ने शाह से की ये गुजारिश
उन्होंने बताया कि, कहीं लंबी दूरी की एकाध बस कम हो सकती है लेकिन अकोला विभाग में अकोला और वाशिम जिलों में करीब करीब सभी गांवों में एसटी बसें लोगों को अपनी सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने बताया कि, अकोला, वाशिम, कारंजा लाड और मानोरा से लगे हुए करीब करीब सभी गांवों में एसटी बसें शुरू हैं।






