अकोला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने जताया आभार, कार्यक्रम में 5 जिलों से बड़ी भागीदारी
Employees Provident Fund Organisation के अकोला स्थित रीजनल ऑफिस के द्वारा 22 सितंबर को प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
Akola News In Hindi: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा 22 सितंबर को प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना पर एमआईडीसी हॉल में योजना के प्रचारार्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त रवि किशोर ने की।
मंच पर उनके अलावा कार्यालय के सहायक भविष्य निधि आयुक्त डॉ मनीष घनबहादुर, ईएसआईसी अकोला के शाखा प्रबंधक विक्टर जेम्स, श्रम आयुक्त कार्यालय अकोला निरीक्षक किरण राठौड़, अकोला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज खंडेलवाल, अकोला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव नितिन बियाणी व रैलीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के यूनिट इंचार्ज प्रशांत शुक्ला उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना
कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के माध्यम से नियोक्ताओं और पहली बार नियोजित किए जाने वाले कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ की जानकारी देना एवं इस हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया को विस्तार से बताना था। कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रवर्तन अधिकारी, कभनिस सतीश मेश्राम, ने प्रस्तुत की, वहीं प्रवर्तन अधिकारी कभनिस शुभम डेरे ने ईपीएफओ की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
सभनिआ डॉ मनीष घनबहादुर ने पीएमव्हीबीआरवाय योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं मनोज खंडेलवाल ने इस योजना के बारे में इस व्यापक रूप में प्रचार कार्यक्रम रखे जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं आभार जताया।
अध्यक्षीय भाषण में रवि किशोर ने अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करने हेतु सभी से आह्वान किया, एवं यह भी विश्वास जताया कि इसमें आने वाली उत्पन्न किसी भी समस्या के समाधान के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का अकोला कार्यालय हमेशा तत्पर है। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन संतोष पोल ने किया वहीं कार्यक्रम में संचालन की जिम्मेदारी विनोद लाहोले ने निभाई। इस अवसर पर अकोला कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 5 जिले यथा अकोला, अमरावती, बुलढाना, वाशिम व यवतमाल के बहुतायत संख्या में नियोक्ता एवं उनके संस्थान में कार्यरत कर्मचारी उपस्थित थे।
Akola regional office of the epfo organized a program on the pradhan mantri vikasit bharat rojgar yojana