(फोटो नवभारत)
Akola Crime News: महाराष्ट्र के अकोला सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज जबरन चोरी के मामले की जांच में सफलता मिली है। इस मामले की समांतर जांच स्थानीय अपराध शाखा, अकोला द्वारा की गई। तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि यह अपराध ढोणे कॉलनी, शिवर निवासी जय गुंजकर ने अपने दो मित्रों के साथ मिलकर किया था।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जय गुंजकर (18), प्रज्जवल काकड (19) निवासी आदर्श कॉलनी और रोहन आंधले (21) निवासी शरद नगर, शिवर को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने एक विधिसंघर्षग्रस्त बालक के साथ मिलकर अपराध करने की बात स्वीकार की।
यह भी पढ़ें: अकोला मनपा चुनाव की समस्या जस की तस, मिल रहे नए वादे मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के प्रयास
अकोला पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल की गई 40 हजार रुपये मूल्य की पैशन प्रो कंपनी की मोटरसाइकिल जब्त की है। इस मामले में आगे की कार्रवाई हेतु सभी आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी. चंद्रकांत रेड्डी के मार्गदर्शन में एलसीबी के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके, पीएसआई गोपाल जाधव, पुलिस हवालदार शेख हसन, अब्दुल माजीद, रवि खंडारे, महेंद्र मलीये, वसीमोद्दीन, किशोर सोनोने, भास्कर धोत्रे, एजाज, पुलिस कांस्टेबल श्रीकांत पातोंड, राहुल गायकवाड, चालक पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे और स्वप्ना काशीद द्वारा की गई।