अकोला न्यूज
Akola News: अकोला जिले में इस समय शहर तथा जिले में त्यौहारों का मौसम शुरू है। आल ही में कावड़ पालकी महोत्सव हो चुका है। अब आनेवाले समय में गणेशोत्सव, ईद फीर दुर्गोत्सव के साथ साथ अन्य कई त्यौहारों का आगमन होने जा रहा है। अकोला त्यौहारों को लेकर हमेशा संवेदनशील माना जाता रहा है।
जब से युवा पुलिस अधीक्षक के रूप में अर्चित चांडक ने कार्यभार संभाला है अपराधों को रोकने को लेकर वे काफी गंभीरता बरत रहे हैं। इसी तरह समाज कंटकों पर अंकुश लगाने का काम अकोला पुलिस द्वारा बहुत तेजी से शुरू है। बड़ी संख्या में समाजकंटकों पर विविध धाराओं के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गयी है।
इस बारे में बातचीत करने पर पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक का कहना है कि, अकोला पुलिस पूरी जिम्मेदारी से अपना काम कर रही है। आनेवाले त्यौहारों को देखते हुए तो पुलिस काम कर ही रही है इसी तरह रुटीन में भी अपराधों को रोकना और समाजकंटकों पर अंकुश लगाना यह पुलिस का पहला कर्तव्य है। इसमें आम जनता का सहयोग भी बहुत जरूरी है।
इस बारे में पूछने पर उन्होंने जानकारी दी कि, जिले भर में जिन लोगों पर दो से अधिक अपराध दर्ज हैं ऐसे करीब 1800 आरोपी हैं। इन सभी पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए पूरी तरह से पुलिस नजर रख रही है। इन सभी आरोपियों का पूरा डाटा तैयार कर लिया गया है। इसके लिए एआई बेस प्रीडिक्टिव पुलिसिंग टूल भी तैयार किया जा रहा है अब रेगुलर मॉनिटरिंग भी शुरू रहेगी।
यह भी पढ़ें – Akola News: विस्तार अधिकारी की ग्रामीणों से धक्का मुक्की, CEO ने 7 दिन में जांच रिपोर्ट के दिए आदेश
उस अनुसार एआई के जरिए अब इनकी सभी गतिविधियों पर पुलिस की सख्त नजर बनी रहेगी। पुलिस विभाग द्वारा इस तरह के लोगों को सूचना दे दी गयी है कि, अपने अपने मोबाइल फोन शुरू रखें तथा जैसे ही पुलिस की सूचना मिले तुरंत हाजिरी दें। यदि फोन बंद किया या पुलिस की सूचना को प्रतिसाद नहीं दिया तो तुरंत पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।